Shakoor Khan Pakistani Spy: राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. जिला रोजगार कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) के पद पर कार्यरत शकूर खान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की गद्दारी का नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र में छिपे खतरे की गहराई को उजागर करता है.
पुलिस को मिली 7 दिन की रिमांड
शकूर खान को मंगलवार को जयपुर की सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया. उसके खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मोबाइल से मिलीं पुख्ता जानकारियां
जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, शकूर खान काफी समय से पाकिस्तानी एजेंट अहसान उर रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में था, जो भारत से हाल ही में निष्कासित किया गया है. शकूर व्हाट्सऐप और अन्य मैसेजिंग ऐप्स के जरिए सीमा के संवेदनशील ठिकानों की तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तान भेजता था. फोन से बरामद हुई चैट और कॉल डिटेल्स ने इस बात की पुष्टि कर दी कि यह संपर्क केवल सामाजिक या व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरी तरह सुनियोजित जासूसी गतिविधि का हिस्सा था. शकूर खां पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान की 7 बार यात्रा कर चुका है. पाक दूतावास में काम करने वाले दानिश की मदद से कई बार पाकिस्तान का वीजा लेकर पाकिस्तान यात्रा की.
राजनीतिक जुड़ाव ने बढ़ाई चिंता
इस पूरे मामले में एक और विवाद तब जुड़ गया जब भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि शकूर खान, कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का निजी सचिव रह चुका है. उन्होंने दावा किया कि शकूर ने कई बार बिना अनुमति पाकिस्तान यात्रा की थी और सालेह मोहम्मद के साथ लंबे समय तक काम किया था. ट्विटर पर #कांग्रेस_का_हाथ_पाक_के_साथ ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि इस संबंध में कांग्रेस पार्टी या सालेह मोहम्मद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है.
खुफिया एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
ऑपरेशन सिंदूर और हाल के पहलगाम हमले के बाद भारत की सीमाओं पर पहले से ही अलर्ट है. ऐसे में एक सरकारी कर्मचारी की देशद्रोही भूमिका को हल्के में नहीं लिया जा सकता. शकूर खान से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: '20 नहीं 28 इलाके भारत ने किए तबाह', ऑपरेशन सिंदूर के जख्मों को याद कर पाकिस्तान ने कही ये बात