'20 नहीं 28 इलाके भारत ने किए तबाह', ऑपरेशन सिंदूर के जख्मों को याद कर पाकिस्तान ने कही ये बात

    Operation Sindoor: भारत के बहुप्रशंसित ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. पाकिस्तान की ओर से तैयार किए गए गोपनीय डोजियर में खुद माना गया है कि उसे भारतीय कार्रवाई से जितना नुकसान भारतीय सेना ने सार्वजनिक रूप से बताया, उससे कहीं अधिक चोट पहुंची है.

    Operation Sindoor India attacked on 28 airbase not on 20 pakistan remark
    Image Source: Indian Army

    Operation Sindoor: भारत के बहुप्रशंसित ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. पाकिस्तान की ओर से तैयार किए गए गोपनीय डोजियर में खुद माना गया है कि उसे भारतीय कार्रवाई से जितना नुकसान भारतीय सेना ने सार्वजनिक रूप से बताया, उससे कहीं अधिक चोट पहुंची है. यह डोजियर न केवल पाकिस्तान की पूर्व की दावों को खारिज करता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि भारत की कार्रवाई कहीं ज्यादा प्रभावशाली और रणनीतिक थी.

    28 टारगेट्स, सिर्फ आतंकी नहीं—सैन्य ठिकाने भी बने निशाना


    डोजियर के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के साथ-साथ पाकिस्तान के भीतरी हिस्सों में कुल 28 स्थानों पर हमले किए थे. जबकि भारत ने सार्वजनिक रूप से सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही लक्ष्य बनाने की बात कही थी, असल में जवाबी कार्रवाई में सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया था. इनमें पेशावर, सिंध, झांग, गुजरांवाला, भवालनगर और छोर जैसे संवेदनशील क्षेत्र भी शामिल हैं – जिनकी चर्चा भारतीय ब्रीफिंग्स में नहीं की गई थी.

    भारतीय वायुसेना की ताकत का जवाब नहीं, 11 एयरबेस तबाह
    पाकिस्तानी डोजियर के मुताबिक, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया. इन सैन्य ठिकानों में शामिल हैं:

    नूर खान एयरबेस (इस्लामाबाद)

    • पीएएफ रफीकी (शेखूपुरा)
    • मुरीदके
    • सुकरुर
    • सियालकोट
    • पसरुर
    • चुनियान
    • सरगोधा आदि. अंतरराष्ट्रीय उपग्रह निगरानी एजेंसी मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में भी इन ठिकानों पर हुई तबाही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.

    पाकिस्तान की झूठी कहानी हुई एक्सपोज


    जहां पहले पाकिस्तान यह दावा करता रहा कि उसे सीमित नुकसान हुआ और भारत ने केवल सीमांत इलाकों में कार्रवाई की, वहीं अब उसका ही डोजियर उसके झूठ की पोल खोल रहा है.
    इस रिपोर्ट के सामने आने से यह स्पष्ट होता है कि भारत ने सिर्फ सीमित जवाब नहीं दिया, बल्कि रणनीतिक स्तर पर एक गहराई तक मार करने वाला ऑपरेशन अंजाम दिया.

    भारत के सुरक्षा प्रतिकार की नई परिभाषा


    ऑपरेशन सिंदूर अब केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि रणनीतिक दृढ़ता और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक बन चुका है. पाकिस्तान में हुए नुकसान की वास्तविकता सामने आने के बाद यह ऑपरेशन भारत की सैन्य क्षमताओं और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण भी बन गया है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बोला- चीन ने रोक दिया ब्रह्मपुत्र का पानी तो? CM सरमा ने इस थ्योरी को फैक्ट के साथ समझाया