पाकिस्तान में एक बार फिर तनाव का माहौल है. हालिया भारतीय सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि भारत एक और हमला कर सकता है. बुधवार को मीडिया से बातचीत में आसिफ ने कहा कि भारत फिर से सैन्य कार्रवाई कर सकता है. यह बयान पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक के बाद सामने आया है.
आसिफ ने क्या कहा?
आसिफ ने बताया कि पाकिस्तान की सेना को किसी भी भारतीय कार्रवाई का माकूल जवाब देने की पूरी छूट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि "भारत ने बीती रात नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है, जहां न कोई सैन्य अड्डा था और न ही कोई आतंकी ठिकाना. यह पूरी तरह से एक बहाना बनाकर किया गया हमला था जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई."
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर घबराहट साफ देखी जा सकती थी. उन्होंने कैमरे पर ही अल्लाह से 'खैरियत' की दुआ की और लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की.
'भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा'
जब उनसे जवाबी कार्रवाई को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “हमारी रणनीति मीडिया पर थोड़ी न बताई जाएगी. वक्त आने पर भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.”
उधर भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर कई आतंकी अड्डों पर एक बड़ी कार्रवाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 9 लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया गया, जो भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे. करीब 970 किलोमीटर के दायरे में फैले इन ठिकानों पर की गई यह कार्रवाई, भारत की आतंक के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जवाबी पहल मानी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः इज्जत बचाने के लिए अपनी आवाम से झूठ बोल रही शहबाज सरकार, हर शब्दों में दिखा भारत का खौफ