भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दो सप्ताह से जारी सैन्य तनाव को खत्म करने के लिए आज (10 मई) शाम सीजफायर की घोषणा की गई. हालांकि सीजफायर के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखा दी. पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर गोलीबारी की है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर और नौशेरा सेक्टर में हैवी फायरिंग और धमाके किए.
सीजफायर की खबर सामने आने के बाद राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में ब्लैकआउट खत्म कर दिया गया. हालांकि पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन के बाद कई जगहों पर ब्लैकआउट किया गया है.
ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को बधाई."
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से इस युद्धविराम की पुष्टि की. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान और भारत ने "तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम" पर सहमति जता दी है.
क्या होता है सीजफायर?
सीजफायर में किसी भी प्रकार की गोलीबारी, बमबारी या सैन्य घुसपैठ निषिद्ध होती है. दोनों पक्ष सीमावर्ती इलाकों में सैन्य गतिविधियां सीमित करते हैं. उल्लंघन की स्थिति में जवाबी कार्रवाई को सीमित रखने की कोशिश होती है. कुछ मामलों में संयुक्त निगरानी या अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की भूमिका भी तय की जाती है.
ये भी पढ़ें: क्या होता है सीजफायर जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति? जानें इसके नियम, इतिहास और महत्व