Asia Cup 2025 Pakistan Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 और उससे पहले होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, और इस बार की टीम चयन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टीम के दो सबसे बड़े नाम, बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज फखर ज़मान की वापसी हुई है.
पिछले आठ वर्षों में ये पहला मौका है जब बाबर आजम एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे, जिससे क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है.
Babar Azam and Muhammad Rizwan are not part of Pakistan’s squad for the Tri-Nation Series and Asia Cup.#AsiaCup2025 #BabarAzam pic.twitter.com/0JKJhINiOr
— Cricket Room (@cricketroom_) August 17, 2025
सलमान आगा के नेतृत्व में नई शुरुआत की तैयारी
PCB ने एक बार फिर ऑलराउंडर सलमान अली आगा को टीम की कप्तानी सौंपी है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज़ में शानदार वापसी की थी, जिससे उनका आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल सामने आया. इस बार एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत, ओमान और UAE जैसी टीमों के साथ रखा गया है.
पाकिस्तान का एशिया कप शेड्यूल:
12 सितंबर: पाकिस्तान vs ओमान
14 सितंबर: पाकिस्तान vs भारत
17 सितंबर: पाकिस्तान vs UAE
एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज़ की परीक्षा
एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम UAE और अफगानिस्तान के साथ एक ट्राई सीरीज़ खेलेगी. यह सीरीज़ पाकिस्तान के लिए मुख्य टूर्नामेंट से पहले अपनी नई टीम संयोजन और खिलाड़ियों के फॉर्म को जांचने का बड़ा अवसर होगी. इसके लिए टीम 22 अगस्त से ICC एकेडमी में अभ्यास शिविर लगाएगी.
बाबर और रिजवान की गैरमौजूदगी
बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी और विश्वसनीय खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना कई सवाल खड़े करता है. बाबर ने आखिरी बार दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I मैच खेला था, और वहीं से उनका बाहर होना शुरू हुआ. रिजवान की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रही. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये एक स्थायी बदलाव है या सिर्फ एक रणनीतिक ब्रेक.
पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम (एशिया कप और ट्राई सीरीज़ के लिए)
सलमान अली आगा (कप्तान)
अबरार अहमद
फहीम अशरफ
फखर ज़मान
हारिस रऊफ
हसन अली
हसन नवाज़
हुसैन तलत
खुशदिल शाह
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर)
मोहम्मद नवाज़
मोहम्मद वसीम जूनियर
साहिबजादा फरहान
सैम अय्यूब
सलमान मिर्ज़ा
शाहीन शाह अफरीदी
सुफियान मुक़ीम
यह भी पढ़ें- एक के बाद एक भारत ने मारी मिसाइलें, PAK एक्सपर्ट ने ही कर लिया कबूल; खुल गई मुल्ला-मुनीर और शहबाज की पोल