Pakistan Spy Jyoti Malhotra Case: हरियाणा से पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने एक नई बहस छेड़ दी है. अब इस मामले में उसकी करीबी दोस्त और सह-यात्रा सहयोगी प्रियंका सेनापति की भी जांच शुरू हो गई है. ओडिशा के पुरी की रहने वाली प्रियंका सेनापति एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जिसका नाम अब सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ चुका है.
कौन हैं प्रियंका सेनापति?
प्रियंका सेनापति, जो सोशल मीडिया पर Prii_vlogs नाम से ट्रैवल व्लॉगिंग करती है, ओडिशा के पुरी जिले की मूल निवासी है. इंस्टाग्राम पर उसके 20.7 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और वे अक्सर देश-विदेश की यात्राओं के वीडियो शेयर करती रही है. हाल ही में उन्होंने ज्योति मल्होत्रा के साथ कश्मीर की यात्रा की थी, वहीं उनके पाकिस्तान जाने की जानकारी भी सामने आई है.
पुलिस की कार्रवाई और छानबीन
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका की भूमिका को लेकर भी जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुरी के डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने प्रियंका के घर पर छापा मारा और तलाशी ली. टाउन थाना और सिंहद्वार थाना की पुलिस भी इस कार्रवाई में शामिल रही. पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं प्रियंका भी किसी जासूसी गतिविधि में संलिप्त तो नहीं रही.
प्रियंका सेनापति ने क्या कहा?
प्रियंका के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बेटी और ज्योति के बीच सिर्फ मित्रता थी और वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रियंका ने पाकिस्तान का दौरा वैध वीजा पर किया था, जिसमें करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा शामिल थी.
वहीं प्रियंका ने भी सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा है कि वे कभी भी किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रही हैं और अपने देश को सर्वोपरि मानती है. प्रियंका ज्योति पर लगे आरोपों को "चौंकाने वाला" बताया है.
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी
पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में राज्य और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं. श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी कोई चूक न हो, इसलिए मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि अब मंदिर के चारों ओर एसटीयू की रैपिड रिस्पॉन्स वैन, 12 प्लाटून का पुलिस बल और विशेष सशस्त्र सुरक्षा टीमें तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: क्या पहलगाम आतंकी हमले की साजिश में शामिल थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा