Pahalgam Terror Attack Connection With Jyoti: कभी सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉग्स से मशहूर हुईं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अब राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर मामले में घिरती नजर आ रही है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति के खिलाफ एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. 18 मई 2025, रविवार को हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने प्रेस को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के वक्त ज्योति पाकिस्तान के उच्चायोग में तैनात अधिकारी दानिश के संपर्क में थी. यह वही दानिश है जिसे भारत सरकार पहले ही जासूसी के आरोप में निष्कासित कर चुकी है.
गिरफ्तारी का बड़ा इनपुट एजेंसी से मिला
हिसार पुलिस को इस मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से महत्वपूर्ण इनपुट मिला था, जिसके आधार पर ज्योति को गिरफ्तार किया गया. एसपी के मुताबिक, वह पाकिस्तान के साथ-साथ चीन भी जा चुकी है.
पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी ज्योति
एक अहम बात यह भी सामने आई है कि पहलगाम हमले से करीब 3 महीने पहले ज्योति श्रीनगर गई थी और उसने पहलगाम में भी समय बिताया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उसके यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मौजूद हैं. इतना ही नहीं पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी और अगर इसको लेकर कोई संबंध है तो उसे स्थापित करने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस फिलहाल हर संभव एंगल से जांच कर रही है.
जांच में यह भी सामने आया है कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाक तनाव के दौरान भी ज्योति पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से संपर्क में बनी रही. सबसे बड़ा संदेह इस बात पर जताया जा रहा है कि वह पहलगाम हमले से ठीक पहले पाकिस्तान में मौजूद थी ऐसे में इस दौरे की भूमिका को लेकर जांच एजेंसियां बेहद सतर्क हो गई हैं.
किन धाराओं में दर्ज है केस?
ज्योति मल्होत्रा पर बेहद गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 व भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज हुआ है और फिलहाल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है. इन धाराओं के तहत उस पर संवेदनशील सूचनाएं दुश्मन देश को देने, सरकारी गोपनीयता भंग करने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियों को कबूल भी किया है.
ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा ट्रैवलर थी या कुछ और? पहलगाम से पाकिस्तान तक.. तस्वीरों और कनेक्शन ने खोले कई राज