कल्पना की उड़ान में नंबर वन बना पाकिस्तान! देश में ट्रंप के दौरे की धूम के बीच व्हाइट हाउस ने खोल दी PAK की पोल

    पाकिस्तानी मीडिया को अगर ‘कल्पनाओं का बादशाह’ कहा जाए, तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. ताज़ा मामला देखिए कि डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान दौरे की फुल कवरेज पहले ही कर दी गई

    pakistan-shahbaz-government-donald-trump-pak-visit-reality
    Image Source: ANI/ Social media

    Pakistan News: पाकिस्तानी मीडिया को अगर ‘कल्पनाओं का बादशाह’ कहा जाए, तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. ताज़ा मामला देखिए कि डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान दौरे की फुल कवरेज पहले ही कर दी गई, वो भी तब जब ट्रंप के ब्रिटेन में होने की आधिकारिक घोषणा पहले से मौजूद थी. समा टीवी जैसे चैनलों ने बड़ी धूमधाम से दावा कर दिया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 18 सितंबर को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे. कुछ ही घंटों में व्हाइट हाउस का बयान आया कि “सॉरी, ट्रंप तो 17 से 19 सितंबर तक ब्रिटेन में व्यस्त हैं.” और फिर एक बार वही हुआ जो अक्सर होता है, पाकिस्तान की जग हंसाई.

    ब्रिटेन में बकिंघम नहीं, विंडसर में होंगे ट्रंप साहब

    डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 17 से 19 सितंबर तक ब्रिटेन के शाही दौरे पर रहेंगे. इस बार वे बकिंघम पैलेस नहीं, बल्कि मरम्मत के चलते विंडसर कैसल में मेजबानी का आनंद लेंगे. ऐसे में पाकिस्तान दौरे की खबर बस एक कल्पना थी। 

    2006 के बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान गया ही नहीं

    हकीकत यह है कि पिछली बार अमेरिकी राष्ट्रपति 2006 में पाकिस्तान गए थे, जब जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने वहां का दौरा किया था. इसके बाद से न कोई राष्ट्रपति वहां गया, न किसी के जाने की कोई घोषणा हुई. आतंकवाद को पनाह देने के आरोपों और अस्थिर सुरक्षा हालात ने पाकिस्तान को वैश्विक राजनयिक यात्राओं की सूची में कहीं पीछे धकेल दिया है.

    ट्रंप-असीम मीटिंग से उड़ान भर गई कल्पना

    हालांकि यह सच है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर हाल ही में व्हाइट हाउस गए थे और डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे. यह मुलाकात अभूतपूर्व और चौंकाने वाली ज़रूर थी, क्योंकि किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का किसी विदेशी सेना प्रमुख से यूं मिलना आम बात नहीं है. लेकिन इसी एक मीटिंग से पाकिस्तान में “ट्रंप पाकिस्तान आ रहे हैं!” जैसे स्क्रिप्ट तैयार कर लिए गए.

    कभी ऑपरेशन सिंदूर, कभी ट्रंप दौरा 

    यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मीडिया ने बिना तथ्यों के झूठ फैलाया हो. भारत-पाक संघर्ष के दौरान “ऑपरेशन सिंदूर”, F-16 गिराने के दावे, और न्यूक्लियर हमले की चेतावनियों जैसी खबरें बिना किसी पुष्टि के चलाई जा चुकी हैं. ये दावे अक्सर हास्यास्पद बन जाते हैं और पाकिस्तान की साख पर और सवाल खड़े कर देते हैं. 

    ये भी पढें- बलूचिस्तान में बरस रही बम और गोलियां! विद्रोहियों के हमले में एक मेजर समेत 20 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत