अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सख्त चेतावनी के तुरंत बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अटकलें तेज थीं. टीम की सबसे बड़ी खबर यह है कि सलमान अली आगा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. पाकिस्तान अपना अभियान 7 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा.
सलमान आगा को सौंपी गई कमान
PCB ने इस टूर्नामेंट के लिए नेतृत्व में बदलाव करते हुए सलमान अली आगा को कप्तान चुना है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि आगा का ऑल-राउंड खेल और मैदान पर संतुलित सोच टीम को मजबूती दे सकती है.
उनके साथ अनुभव और युवा जोश का मिश्रण दिखाने की कोशिश की गई है, ताकि पाकिस्तान हर विभाग में संतुलित नजर आए.
बाबर आजम की वापसी, हारिस रऊफ बाहर
टीम चयन में कुछ बड़े फैसले भी देखने को मिले हैं. बाबर आजम को टीम में शामिल किया गया है, जिससे बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को इस बार टीम में जगह नहीं मिली, जो चयन का सबसे चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है. उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान ने अपनी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के कंधों पर रखी है.
पेस और स्पिन यूनिट पर PCB का भरोसा
हारिस रऊफ के बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन-अप को कमजोर नहीं माना जा रहा. तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह मुख्य हथियार होंगे.
स्पिन विभाग में शादाब खान, मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद जैसे विकल्प मौजूद हैं. PCB ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह विकेट और हालात के हिसाब से लचीली रणनीति अपनाना चाहता है.
विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में विकल्प
टीम में विकेटकीपिंग के लिए ख्वाजा मोहम्मद नफे और साहिबजादा फरहान को शामिल किया गया है. वहीं, बल्लेबाजी क्रम में फखर जमान, सईम अयूब, उस्मान खान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
ये भी पढ़ें- PSL में नो एंट्री, बैन करेंगे... मोहसिन नकवी को ICC की वॉर्निंग, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होगा पाकिस्तान?