इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एक बार फिर से आक्रामक रुख अपनाया है. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने भारत के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए उसके कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.
"हम युद्ध नहीं चाहते, पर जवाब देने को तैयार हैं"
अपने भाषण में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध से बचना चाहता है, लेकिन किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की कार्रवाइयों का करारा जवाब देते हुए उसके एयरबेस, हथियार डिपो और सैन्य ठिकानों को बर्बाद कर दिया. "भारत के राफेल भी कुछ नहीं कर सके," शरीफ ने तंज कसते हुए कहा.
❗️ Pakistan PM declares VICTORY
— RT (@RT_com) May 10, 2025
‘We have won… this is victory’
Do you agree with him? https://t.co/FHLsZjIKD7 pic.twitter.com/7MpREJ93nU
"यह हमारी जीत है"
प्रधानमंत्री शरीफ ने इस पूरे घटनाक्रम को पाकिस्तान की "जीत" करार दिया और इसे पूरे देश की एकता और ताकत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने दुश्मन को ऐसा घाव दिया है जो कभी नहीं भरेगा. साथ ही उन्होंने एक बार फिर यह दोहराया कि पाकिस्तान ही वह देश है जिसने दहशतगर्दी के खिलाफ सबसे ज्यादा कीमत चुकाई है, और 90 हजार से अधिक जानें गंवाई हैं.
"आखिरी सांस तक लड़ेंगे"
शहबाज शरीफ ने देश की जनता और सेना के हौसले की तारीफ करते हुए कहा, हम खून के आखिरी कतरे तक अपनी सरजमीं की हिफाजत करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना और अवाम मिलकर दुश्मन का मुकाबला करेगी और उसे शिकस्त देगी. हम लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे हालात कैसे भी हों, प्रधानमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा.
सीजफायर का किया उल्लंघन
पाकिस्तानी सीजफायर ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए. सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की. इधर से भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस की. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की ओर से ही सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए भी खुली छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने किया समझौते का उल्लंघन, सेना को दी गई खुली छूट..' सीजफायर तोड़ने पर MEA ने क्या कहा?