डर से कांप रहा पाकिस्तान! भारत के इस हथियार से मुनीर की उड़ी नींद, 5000 KM है इसकी रेंज, जानें ताकत

    Pakistan On India Agni 5 Missile: भारत की रणनीतिक ताकत में एक और मील का पत्थर जुड़ गया है. ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि-5' का सफल परीक्षण कर भारत ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया है. 

    Pakistan Munir lost his sleep due to India Agni-5 know its power
    Image Source: Social Media/ X

    Pakistan On India Agni 5 Missile: भारत की रणनीतिक ताकत में एक और मील का पत्थर जुड़ गया है. ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि-5' का सफल परीक्षण कर भारत ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया है. 

    लेकिन इस परीक्षण की गूंज सिर्फ देश में नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सुनाई दी. पाकिस्तान ने इस परीक्षण पर आपत्ति जताते हुए इसे 'क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए खतरा' करार दिया है.

    पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया

    पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान भारत के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह के परीक्षण दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन को बिगाड़ सकते हैं. खान ने यह भी आरोप लगाया कि भारत की बढ़ती सैन्य क्षमताओं पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है.

    प्रवक्ता ने कहा, "हम भारत के हथियारों की होड़ पर नजर बनाए हुए हैं. यह न केवल पाकिस्तान की सुरक्षा, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए भी एक खतरनाक प्रवृत्ति है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे को अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ लगातार उठा रहा है.

    शक्ति और रणनीति का प्रतीक

    भारत द्वारा परीक्षण की गई अग्नि-5 मिसाइल इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) श्रेणी की मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 5,000 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल MIRV (Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle) तकनीक से लैस है, यानी यह एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है. इस तकनीक ने भारत को एक नई रणनीतिक ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

    सूत्रों के अनुसार, मिसाइल 600 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है और इसकी सटीकता और ताकत दोनों ही उन्नत मानी जा रही हैं. इस मिसाइल की रेंज में न केवल पाकिस्तान, बल्कि चीन का भी पूरा भूभाग शामिल है, जो इस परीक्षण के रणनीतिक महत्व को और अधिक बढ़ाता है.

    क्या कहता है विश्लेषण?

    विशेषज्ञ मानते हैं कि अग्नि-5 का परीक्षण भारत की निवारक रणनीति (deterrence strategy) को और मजबूत करता है. यह परीक्षण उस दिशा में एक अहम कदम है, जिसमें भारत भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना आत्मनिर्भर होकर करना चाहता है.

    जहां एक ओर भारत इसे अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने का स्वाभाविक और वैज्ञानिक कदम मानता है, वहीं पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बताती है कि यह परीक्षण पड़ोसी देशों में असहजता जरूर पैदा कर रहा है.

    यह भी पढ़ें- यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी! 14 सालों से फरार बदमाश का एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी था कुख्यात