भारत के आगे नहीं टिक पाई पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल, सिरसा के आसमान में किया ढेर; जानें रेंज और ताकत

    Pakistan Fatah Missile 2: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच एक और बड़ी सफलता भारत के खाते में जुड़ी है. पाकिस्तान द्वारा भारत पर छोड़ी गई लंबी दूरी की फतह-2 मिसाइल को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया.

    Pakistan Missile Fattah 2 destroyed in sirsa know power and range
    Image Source: Social Media

    Pakistan Fatah Missile 2: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच एक और बड़ी सफलता भारत के खाते में जुड़ी है. पाकिस्तान द्वारा भारत पर छोड़ी गई लंबी दूरी की फतह-2 मिसाइल को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया. यह मिसाइल पाकिस्तान ने ‘मिशन बुन्यान-उल-मर्सूस’ के तहत दागी थी, जो भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में शुरू किया गया था.

    पाकिस्तान का ‘मिशन बुन्यान-उल-मर्सूस’ और भारत की करारा प्रतिक्रिया

    पाकिस्तानी सेना की ओर से घोषित किए गए इस मिशन का उद्देश्य भारत के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला करना बताया गया था. इस मिशन के तहत देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया गया, लेकिन भारत ने अपनी तत्परता और तकनीकी मजबूती के दम पर पाकिस्तान की योजना को एक बार फिर नाकाम कर दिया.

    क्या है फतह-2 मिसाइल?

    रिपोर्ट्स के अनुसार, फतह-2 मिसाइल ईरानी तकनीक पर आधारित एक गाइडेड बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी अनुमानित मारक क्षमता 400 किलोमीटर से अधिक है. हालांकि, इसे हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के रूप में प्रस्तुत किया गया है, लेकिन इसकी गति और क्षमताओं को लेकर ओपन-सोर्स डेटा में कोई स्पष्टता नहीं है.

    फतह-2, फतह-1 का उन्नत संस्करण है और इसे युद्ध के मैदान में सटीकता से लक्ष्य भेदने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है, जिससे यह पारंपरिक और कुछ हद तक कम तीव्रता वाले परमाणु हथियारों को भी ढोने में सक्षम बताया जाता है. इसकी तुलना अमेरिका के HIMARS-GMLRS या चीन की PHL सीरीज मिसाइल प्रणालियों से की जाती है.

    भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने रच दिया नया इतिहास

    पाकिस्तान को फतह-2 मिसाइल पर काफी भरोसा था, लेकिन भारत की अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली ने इसे सिरसा के आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया. इस कार्रवाई ने न केवल पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं पर प्रश्नचिह्न लगाया, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों को भारतीय सेना का क्लीयर मैसेज, तनाव नहीं चाहते, नहीं मानने पर जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी