हर महीने कर्ज की तलाश में पाकिस्तान, अब मिला 544 मिलियन डॉलर का नया लोन

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय कर्जदाता संस्थाओं से सहारा मिला है. आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को विश्व बैंक (World Bank) और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से कुल 544 मिलियन डॉलर का नया ऋण मिलने जा रहा है.

    Pakistan Got Loan of ruppes 544 Million Dollar
    Image Source: ANI

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय कर्जदाता संस्थाओं से सहारा मिला है. आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को विश्व बैंक (World Bank) और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से कुल 544 मिलियन डॉलर का नया ऋण मिलने जा रहा है. खास बात यह है कि यह कर्ज महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और जल प्रबंधन जैसे सामाजिक कल्याण के उद्देश्यों के तहत दिया गया है.

    शिक्षा और जल संरक्षण के नाम पर वर्ल्ड बैंक से कर्ज

    विश्व बैंक ने 25 जून 2025 को पाकिस्तान के लिए 194 मिलियन डॉलर की सहायता राशि को मंजूरी दी. यह राशि दो प्रमुख परियोजनाओं में खर्च की जाएगी. बलूचिस्तान में शिक्षा सुधार – शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए स्कूलों और शैक्षणिक सुविधाओं को बेहतर बनाना.जल सुरक्षा परियोजना जलवायु परिवर्तन से निपटने और जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने की योजना. वर्ल्ड बैंक के पाकिस्तान प्रमुख नेजी बेहसिन ने कहा कि बलूचिस्तान में मानव विकास और आधारभूत ढांचे में निवेश से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

    महिला सशक्तिकरण के लिए ADB से 350 मिलियन डॉलर

    पाकिस्तान सरकार ने ADB से 350 मिलियन डॉलर का कर्ज भी मंजूर कराया है, जिसका उद्देश्य है महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना. यह ऋण "Women Inclusive Finance (WIF)" कार्यक्रम के तहत मिला है, जिसे चार मुख्य उद्देश्यों पर केंद्रित किया गया है. महिलाओं के लिए अनुकूल नीतिगत और कानूनी माहौल बनाना. महिला उद्यमियों को वित्तीय संसाधनों तक बेहतर पहुंच दिलाना. महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा देना. कार्यस्थलों पर लैंगिक समानता सुनिश्चित करना. इस समझौते पर पाकिस्तान की आर्थिक मामलों की अतिरिक्त सचिव सबीना कुरैशी और ADB के प्रतिनिधि दिनेश राज शिवकोटी ने दस्तखत किए.

    बढ़ते कर्ज और गिरती GDP दर

    हाल ही में जारी हुए आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, पाकिस्तान का कुल कर्ज अब 76,000 अरब पाकिस्तानी रुपये से ऊपर पहुंच चुका है. मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ रेट सिर्फ 2.7% रहने का अनुमान है. जोकि चिंता का विषय है. पाकिस्तान ने पहले ही IMF के साथ 7 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर दस्तखत कर लिए हैं, जिसके तहत उसे अब तक दो किश्तें मिल चुकी हैं. दूसरी किश्त मई 2025 में जारी की गई थी.

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के साथ क्या हो रहा? F35 के बाद केरल में B-2 बॉम्बर की इमरजेंसी लैंडिंग; ट्रंप के 'शेरों' का बुरा हाल!