नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर दावा किया है कि उसने भारत के छह लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. हालांकि भारत की ओर से इन दावों को सिरे से खारिज किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि "भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और इसका कोई सबूत आज तक सामने नहीं आया."
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में भारत पर आरोप लगाया कि वह कथित नुकसान को छुपा रहा है. उन्होंने कहा, "भारत को यह स्वीकार करना चाहिए कि उसके छह फाइटर जेट्स को मार गिराया गया और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा."
'कोई फोटो, कोई सैटेलाइट इमेज तक नहीं': डोभाल
IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में डोभाल ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, "इस ऑपरेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ. न ही अब तक कोई फोटो, वीडियो या सैटेलाइट इमेज सामने आई है, जो इन दावों की पुष्टि कर सके."
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन में पूरी तरह देश में विकसित तकनीक का इस्तेमाल किया और सीमापार मौजूद आतंकी ठिकानों को बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया गया.
उन्होंने कहा, "हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, वो भी बॉर्डर से दूर. हमें अपनी सटीकता और आत्मनिर्भरता पर गर्व है."
पाकिस्तान की पुरानी रणनीति: बयानबाज़ी और भ्रम
यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से अतिशयोक्तिपूर्ण और तथ्यहीन दावे किए गए हों. इससे पहले 23 मई को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने भी यही दावा दोहराया था कि भारत के 6 फाइटर जेट, जिनमें 3 राफेल शामिल थे, पाकिस्तान ने मार गिराए.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय रक्षा विशेषज्ञों और उपग्रह आंकड़ों ने इन दावों को झूठा और प्रोपेगेंडा करार दिया था.
पाकिस्तान के आरोप: 'भारत आतंकवाद फैला रहा है'
खान ने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसके रवैये से वैश्विक खतरा पैदा हो रहा है. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारत ने विदेशों में भी कथित रूप से टारगेटेड किलिंग की साजिशें रची हैं, जिसमें कनाडा और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं.
इन आरोपों का अभी तक कोई स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय पुष्टि नहीं हुई है.
ऑपरेशन सिंदूर: हमले के बाद भारत का जवाब
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी गई थी. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया.
इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारत ने बताया कि इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया.
10 मई को शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी.
डोभाल का संदेश: भारत एक राष्ट्र रहा है, रहेगा
अपने भाषण में डोभाल ने भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गहराई की ओर इशारा करते हुए कहा, "भारत एक राष्ट्र है, जो हजारों सालों से अस्तित्व में है. हमारे पूर्वजों ने संकटों का सामना किया है, लेकिन देश की आत्मा को जीवित रखा है. हम अब तकनीक के जरिए अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें- ईरान-भारत को आपस में लड़ाने की साजिश फेल, ईरानी दूतावास ने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का किया खुलासा