J-35a फाइटर जेट खरीदने की पाकिस्तान की औकात नहीं! पैसों के चलते बदल लिया अपना मन; चीन को बड़ा धोखा!

    Pakistan on j35a fighter jet: हाल ही में मीडिया में पाकिस्तान द्वारा चीन के पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-35A खरीदने की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन अब पाकिस्तान की सरकार ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.

    Pakistan china j35a fighter jet deal cancels khawaja asif remark on defence budget
    Image Source: Social Media

    Pakistan on j35a fighter jet: हाल ही में मीडिया में पाकिस्तान द्वारा चीन के पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-35A खरीदने की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन अब पाकिस्तान की सरकार ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि चीन से J-35A फाइटर जेट की कोई डील या समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है यह सब मीडिया की अफवाहें हैं, जो चीन की रक्षा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए चल रही हैं. हमारे पास ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं है.”

    आखिर J-35A की खबरें कहां से आईं?

    ख्वाजा आसिफ के इस बयान के बाद सवाल उठता है कि पिछले कुछ हफ्तों से ऐसी खबरें कहां से आ रही थीं कि पाकिस्तान 40 J-35A फाइटर जेट चीन से आधी कीमत पर खरीदने वाला है? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान वायुसेना ने इन विमानों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है और पायलटों का प्रशिक्षण भी चीन में शुरू हो चुका है. साथ ही डिलीवरी अगस्त 2025 तक शुरू होने की बात भी कही गई थी. लेकिन अब सरकार की इस सफाई से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सिर्फ अफवाहें थीं.

    मौजूदा आर्थिक संकट के बीच क्या खरीदना संभव?

    पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक हालत पर नजर डालें तो J-35A जैसे महंगे और एडवांस फाइटर जेट खरीदना एक बड़ा सवाल बन जाता है. देश ने हाल ही में 1,000 अरब पाकिस्तानी रुपये की 118 विकास परियोजनाओं को रद्द कर दिया है, जबकि रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर उसे 2.5 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचाया गया है. यह स्पष्ट करता है कि पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा जरूरतों को प्राथमिकता दी है, लेकिन भारी आर्थिक दबाव में महंगी खरीदारी करना चुनौतीपूर्ण होगा.

    पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर

    चीन पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद और बड़ा हथियार प्रदाता है. लगभग 80% सैन्य उपकरण चीन से ही आते हैं. J-10C फाइटर जेट से लेकर HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तक, चीन के हथियार पाकिस्तान की सैन्य ताकत का आधार हैं. भारत के साथ हाल की झड़पों में भी चीन निर्मित हथियारों का इस्तेमाल हुआ था.

    ख्वाजा आसिफ के बयान और विवाद


    यह पहली बार नहीं है जब ख्वाजा आसिफ की कोई टिप्पणी विवादों में घिरी हो. कुछ महीने पहले CNN को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय फाइटर जेट गिराए थे, लेकिन जब उनसे सबूत मांगे गए तो उन्होंने इसे सोशल मीडिया की अफवाह बताया. ऐसे बयान अक्सर राजनीतिक और सैन्य माहौल में सवाल पैदा करते रहते हैं.

    यह भी पढ़ें: नकाब पहनने पर प्रतिबंध... इस मुस्लिम देश ने महिलाओं के चेहरा ढकने पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला