जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की लकीरें गहरी कर दी हैं. जैसे ही इस हमले की खबर सामने आई, पाकिस्तान ने तुरंत अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया और सीमाओं पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया. इतना ही नहीं, भारतीय सीमाओं के पास आसमान में निगरानी बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी अवाक्स (AWACS) विमानों की तैनाती की खबरें भी आ रही हैं.
दोनों देशों में बैठकों की झड़ी
भारत ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा हालात और संभावित रणनीति पर चर्चा हुई. दूसरी ओर, पाकिस्तान में भी जवाबी कदम उठाते हुए नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की आपात बैठक आयोजित की गई है, जिससे साफ है कि इस्लामाबाद भारत के किसी भी संभावित कदम को लेकर सतर्क हो चुका है.
ख्वाजा आसिफ की 'चेतावनी' और 'बचाव' दोनों जारी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक के बाद एक इंटरव्यू देकर भारत के खिलाफ बयानबाज़ी में जुटे हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "अगर भारत ने कोई हालात बनाने की कोशिश की, तो हम उसका करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
उन्होंने भारत को सर्जिकल स्ट्राइक जैसे किसी "गैर-जिम्मेदाराना कदम" से बचने की नसीहत भी दी. इसके अलावा, उन्होंने यह दावा भी किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का पीड़ित देश रहा है, न कि उसका समर्थन करने वाला.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर छवि बचाने की कोशिश?
पाकिस्तान की तरफ से आ रहे लगातार बयानों और कूटनीतिक गतिविधियों से यह स्पष्ट होता है कि वह भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर आशंकित है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में खुद को एक जिम्मेदार देश के तौर पर पेश करने की कोशिश में जुट गया है.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 24 April 2025 : चंद्रमा का संचार आज कुंभ राशि में, कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए