'पहलगाम हमले में पाकिस्तान आर्मी का हाथ', हानिया आमिर के इस पोस्ट की क्या है सच्चाई?

    पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कई एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बैन लगा दियाा गया है. इनमें हानिया आमिर भी शामिल हैंं. वहीं हानिया आमिर को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान आर्मी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

    Pakistan Army Involved in Pahalgam Attack Hania Amir fake Post viral on social media
    Image Source: Social Media

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भारत सरकार से ‘आम पाकिस्तानी जनता को सजा न देने’ की अपील करते हुए दिखाया गया है. दावा किया गया कि यह संदेश हानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. हालांकि, जब इस वायरल पोस्ट की हकीकत की पड़ताल की गई, तो सामने आया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है.

    क्या है वायरल संदेश में?

    सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक तस्वीर में हानिया आमिर के नाम से एक लंबा संदेश लिखा है जिसमें कहा गया—“पाकिस्तानी आर्मी और आतंकवादी पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार हैं, न कि आम जनता. भारत सरकार को आम पाकिस्तानी नागरिकों को सजा नहीं देनी चाहिए.” पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन कर दिए हैं और हानिया ने इसी के विरोध में यह प्रतिक्रिया दी है.

    हकीकत क्या है?

    इस वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए जब इसकी तुलना हानिया आमिर के वास्तविक इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई, तो कई विसंगतियां सामने आईं. सबसे पहला अंतर तो डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में ही देखा गया—वायरल तस्वीर की डीपी, हानिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से मेल नहीं खा रही थी. इसके अलावा, हानिया की ओर से न तो कोई सार्वजनिक बयान, और न ही कोई प्रमाणिक पोस्ट इस संदेश को समर्थन देती है. सोशल मीडिया के जानकारों और कई यूजर्स ने भी इस पोस्ट को ‘फेक’ बताते हुए लोगों से अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है.

    22 अप्रैल को दी थी इंसानियत की आवाज

    हालांकि, हानिया आमिर ने पहलगाम हमले पर संवेदना जरूर व्यक्त की थी. उन्होंने 22 अप्रैल को एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था. “त्रासदी कहीं भी हो, वो सभी के लिए त्रासदी होती है. जब निर्दोष लोग मारे जाते हैं, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, यह हम सभी का होता है. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए.” इस सधी हुई और भावनात्मक प्रतिक्रिया ने दिखाया कि हानिया इस घटना से दुखी थीं, लेकिन उन्होंने किसी भी देश या सरकार पर आरोप नहीं लगाया था.

    यह भी पढ़े: अंकिता की लव बाइट पर अटकीं निगाहें, समर्थ जुरैल की पार्टी में दिखा कुछ ऐसा... एल्विश यादव भी आए नजर