400 किलो RDX, 14 पाकिस्‍तानी आतंकी, मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा आतंकिस्तान! फिर करने लगा नापाक हरकत

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की धमकी मिली है. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर एक संदिग्ध संदेश मिला है, जिसमें सुसाइड बॉम्बिंग और 400 किलो आरडीएक्स से विस्फोट की बात कही गई है.

    Pakistan 14 terrorist enter threat to blast mumbai again
    Image Source: Social Media

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की धमकी मिली है. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर एक संदिग्ध संदेश मिला है, जिसमें सुसाइड बॉम्बिंग और 400 किलो आरडीएक्स से विस्फोट की बात कही गई है.

    यह धमकी अनंत चतुर्दशी के मौके पर हमले को अंजाम देने की बात कहती है. मैसेज में दावा किया गया है कि 34 वाहनों में मानव बम तैनात किए गए हैं और विस्फोट के बाद “पूरा मुंबई हिल जाएगा.”

    धमकी में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ का नाम

    संदेश में एक आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-जिहादी’ का नाम भी सामने आया है. इसमें यह भी कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं और उनका लक्ष्य भीड़भाड़ वाले इलाके हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. पूरे शहर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, खासतौर पर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और ट्रैफिक जंक्शनों पर. पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भेजने वाले व्हाट्सएप नंबर की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है, और साइबर सेल इस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है.

    इससे पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

    ध्यान देने वाली बात यह है कि मुंबई पुलिस को पहले भी ऐसे कई फर्जी अलर्ट मिल चुके हैं. 22 अगस्त को गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को धमकी भरा ईमेल मिला था. हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. 14 अगस्त को पुलिस को एक अनजान कॉल आई थी जिसमें कहा गया कि एक ट्रेन में बम धमाका होने वाला है. कॉल करने वाला तुरंत फोन काटकर भाग गया था और कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई थी.

    पुलिस और एजेंसियों की अपील

    मुंबई पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. साथ ही, यदि कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आती है तो 100 नंबर या नजदीकी थाने को सूचित करने को कहा गया है.

    यह भी पढ़ें: 1 या 2 चीजें नहीं क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट