Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनाहट क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. इंद्रानगर विप्रावली गांव के खेतों में नाचते एक नाग-नागिन के जोड़े को ग्रामीणों ने पहले बर्बरतापूर्वक डंडों से पीट-पीट कर मार डाला और फिर उनका अंतिम संस्कार भी वहीं खेत में कर दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वन विभाग हरकत में आ गया.
खेत में दिखा सांपों का जोड़ा
26 जून की दोपहर को गांव के खेतों में नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया. वे अपनी स्वाभाविक "नृत्य क्रिया" में लीन थे, जिसे अक्सर उनके प्रजनन व्यवहार से जोड़ा जाता है. वहां मौजूद ग्रामीण इस दृश्य को देखकर उत्साहित हो गए और वीडियो बनाने लगे. लेकिन कुछ ही देर में यह कौतूहल हिंसा में बदल गया. हाथों में लाठी-डंडे लिए लोगों की भीड़ ने दोनों सर्पों को घेर लिया और हमला कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही वन विभाग ने लिया संज्ञान
करीब 1.57 मिनट के वायरल वीडियो में नाग-नागिन के नृत्य और फिर उनके निर्मम अंत को साफ देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होते ही वन विभाग ने इस पर गंभीरता दिखाई. वनरक्षक सदानंद यादव की ओर से हरीसिंह, प्रमोद और बल्ला नामक तीन लोगों के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
स्थानीय लोग कर रहे थे मना
वीडियो में यह भी साफ सुना जा सकता है कि कुछ बुजुर्ग महिलाएं और युवक इन सर्पों को न मारने की गुहार लगा रहे थे. वे लगातार कह रहे थे कि "इन्हें मत मारो", लेकिन उनकी आवाज दबा दी गई. हमलावर लाठियों से वार करते रहे, जब तक कि दोनों सर्पों ने दम नहीं तोड़ दिया. इसके बाद खेत में ही आग लगाकर उन्हें जला दिया गया.
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद पत्नी लौटी तो पति ने खुशी में खूब छलकाए जाम, फिर थोड़ी देर में जो हुआ, सब रह गए हैरान