जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया है. आतंकियों की इस फायरिंग में 6 पर्यटकों के घायल होने की खबर है. घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकी हमले में घायल हुए एक शख्स की मौत भी हो गई है. अस्पताल में भर्ती घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का नाम पूछा हिंदू नाम बताए जाने पर गोली मारी गई.