इस्लामाबाद: भारत द्वारा हाल ही में लिए गए कुछ कड़े निर्णयों के बाद पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NCS) की बैठक में पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा और स्थगन पर विचार करने की घोषणा की, जिसमें ऐतिहासिक शिमला समझौता भी शामिल है.