नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं वहीं खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसी भी गैर कश्मीरी रेलवे कर्मचारी को अकेले बाहर जाने के लिए मना किया गया है। वहीं इन कर्मचारियों को ऑफिस आने और जाने के लिए भी RPF की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।