Pahalgam News : पाक सेना प्रमुख ने परिवार को विदेश भेजा

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के घटनाक्रमों ने क्षेत्रीय तनाव को फिर एक बार सतह पर ला दिया है. भारतीय कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच माहौल संवेदनशील बना हुआ है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अपने परिवार को विदेश भेज दिया है. ABP न्यूज ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.