भारत ने तरेरी आंख तो घुटनों पर आया पाकिस्तान, इन देशों के आगे लगा रहा मदद की गुहार

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे समय में जब भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब, यूएई और कुवैत जैसे मित्र देशों से भारत पर दबाव बनाने की अपील की है. हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी,

    Pahalgam Attack Pakistan in fear ask for help with these muslim countries
    Image Source: Social Media

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे समय में जब भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब, यूएई और कुवैत जैसे मित्र देशों से भारत पर दबाव बनाने की अपील की है. हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन का हाथ बताया है.

    कूटनीतिक बैकफुट पर पाकिस्तान

    ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मलिकी, यूएई के राजदूत हमाद ओबैद अल-जाबी और कुवैत के राजदूत नासिर अब्दुल रहमान जसीर से अलग-अलग मुलाकातें कीं. इन बैठकों के दौरान शरीफ ने अपने देश की ‘शांति और स्थिरता’ की नीति पर जोर दिया और भारत के आरोपों को “निराधार” करार दिया.

    पुराना राग, नया मंच

    हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने खुद को आतंकवाद का शिकार बताने की कोशिश की. शरीफ ने सऊदी राजदूत के साथ बातचीत में कहा कि भारत बिना किसी ठोस सबूत के पहलगाम की घटना को पाकिस्तान से जोड़ रहा है. उन्होंने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस हमले की “तटस्थ और पारदर्शी जांच” कराने की मांग दोहराई.

    यूएई और कुवैत से समर्थन की उम्मीद

    यूएई के राजदूत के साथ बैठक में भी पाकिस्तान ने वही रुख अपनाया. शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाए गए “झूठे आरोपों” को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवाद का शिकार रहा है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोप एकतरफा हैं.कुवैती राजदूत से बातचीत के दौरान शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने रुख पर कायम है और उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से घटना की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार रहने की पेशकश की है. इसके जवाब में कुवैती राजदूत ने कहा कि उनका देश क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करेगा.

     यह भी पढ़े: गीदड़भभकी देने वाले शहबाज ने अलापा शांति का राग, अब खाड़ी देशों के पैरों में गिड़गिड़ाकर लगाई गुहार