भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो (OYO) ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी की वेकेशन होम ब्रांड यूनिट Belvilla by OYO ने ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय शॉर्ट-टर्म रेंटल प्लेटफॉर्म MadeComfy का अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण कैश और स्टॉक दोनों के रूप में किया गया है, जिससे ओयो को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे विकसित बाजारों में मजबूत उपस्थिति बनाने का अवसर मिलेगा.
क्या है डील का स्ट्रक्चर?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील के तहत OYO करीब 1.9 मिलियन डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये) के शेयर जारी करेगी. हर शेयर की कीमत लगभग 0.67 डॉलर (करीब 57 रुपये) तय की गई है. इससे कंपनी की अनुमानित वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर (42,500 करोड़ रुपये) मानी जा रही है. डील के तहत ओयो दो साल बाद 9.6 मिलियन डॉलर (करीब 81 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त शेयर भी जारी करेगी. कुछ नकद भुगतान भी किया गया है, हालांकि उसकी सटीक जानकारी साझा नहीं की गई है. डील को ओयो की पेरेंट कंपनी Oravel Stays की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में मंजूरी मिल चुकी है.
मेडकॉम्फी क्या करती है?
MadeComfy की स्थापना 2015 में सबरीना बेथुनिन और क्विरिन श्वाइघोफर ने की थी. कंपनी ऑस्ट्रेलिया में 1,200 से अधिक प्रॉपर्टीज का प्रबंधन करती है. सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडिलेड में इसके प्रमुख ऑफिस हैं. यह न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन और हैमिल्टन में भी सक्रिय है. 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 9.6 मिलियन डॉलर रहा है. मेडकॉम्फी, प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स के लिए शॉर्ट-टर्म रेंटल सर्विसेज प्रदान करती है, जिससे उन्हें अधिकतम रिटर्न हासिल करने में मदद मिलती है.
ओयो का वैश्विक विस्तार
ओयो का यह कदम उसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को और भी मजबूत बनाता है. 2019 में, ओयो ने यूरोपीय लीजर ग्रुप का अधिग्रहण कर Belvilla ब्रांड को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा था, जिसके बाद इसे "Belvilla by OYO" के रूप में संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में Belvilla के पास 20 यूरोपीय देशों में 50,000 से अधिक हॉलिडे होम्स हैं. दिसंबर 2024 में ओयो ने अमेरिका की G6 हॉस्पिटैलिटी को 525 मिलियन डॉलर में खरीदा था, जिससे उसे अमेरिका और कनाडा में 1,500 से अधिक होटल प्राप्त हुए.
क्या है इसका असर?
MadeComfy के अधिग्रहण से OYO को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शॉर्ट-टर्म रेंटल बाजार में पैर जमाने का मौका मिलेगा, जहां ट्रैवल और टूरिज़्म सेक्टर में लगातार उछाल देखा जा रहा है. इस सौदे से कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटेजी को नई ताकत मिलेगी और यह ओयो के “ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी लीडर” बनने के मिशन की दिशा में एक अहम कड़ी साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: रोज लें पावर नैप, सेहत के लिए होता है काफी फायदेमंद