अब मैं पाकिस्तानियों का दूल्हा भाई, ट्रोलर्स को ओवैसी ने दिया मुंंहतोड़ जवाब

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके मजेदार अंदाज़ और पाकिस्तान को लेकर उनके तीखे तेवर की वजह से. हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें सात देशों में भेजे जाने वाले आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है

    Owaisi on Pakistan Remarkk on pahalgam attack
    Image Source: ANI

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके मजेदार अंदाज़ और पाकिस्तान को लेकर उनके तीखे तेवर की वजह से. हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें सात देशों में भेजे जाने वाले आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है. इस फैसले के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स ने ओवैसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया, लेकिन ओवैसी ने अपने अंदाज़ में इन ट्रोल्स को ऐसा जवाब दिया जो सीधे उनके दिल में चुभ गया.

    ओवैसी का फनी लेकिन तीखा जवाब

    अब मैं ही हूं पाकिस्तान का दूल्हा भाई हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पाकिस्तानी ट्रोल्स के बारे में पूछा गया, तो ओवैसी ने मुस्कराते हुए कहा अब मैं पाकिस्तान का दूल्हे भाई हूं, और कौन? इतना बोलने वाला, इतना सुंदर इंसान और कौन दिखेगा उन्हें भारत से? उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा “मुझे ही देखते रहो, सुनते रहो... शायद तुम्हारे दिमाग की भूसी साफ हो जाए और जाहिलियत दूर हो जाए.

    आतंकी हमले के बाद ओवैसी के तीखे तेवर

    कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद ओवैसी ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं और भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. यही वजह रही कि ओवैसी पाकिस्तानी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.

    भारत के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा

    ओवैसी ने कहा कि वे सरकार की घरेलू नीतियों का आलोचक जरूर हैं, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा की होती है, तो वे हमेशा भारत के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा  अगर आप किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या करेंगे, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि भारत अपनी जनता की रक्षा करना जानता है.

    ISIS से की पाकिस्तान की तुलना

    उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा  “धर्म के नाम पर मासूमों की हत्या करना किस 'दीन' में लिखा है? तुमने तो ISIS जैसे काम किए हैं. विदेश दौरे को बताया राष्ट्रीय जिम्मेदारी अपने सात देशों की आधिकारिक यात्रा पर ओवैसी ने कहा “यह न कोई पार्टी का मामला है और न कोई राजनीतिक दौरा. यह राष्ट्रहित की जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा से निभाने जा रहा हूं.”

    यह भी पढ़ें: ज्योति मलहोत्रा के बाद इस ब्लॉगर का आया नाम; जानें कौन हैं नवांकुर चौधरी?