ज्योति मलहोत्रा के बाद इस ब्लॉगर का आया नाम; जानें कौन हैं नवांकुर चौधरी?

    Yatri Doctor Navankur Chaudhary: एक चर्चित यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर, जो सोशल मीडिया पर 'डॉक्टर यात्री' के नाम से पहचाने जाते हैं, अब जासूसी के संदेह में आ चुके हैं.

    Yatri Doctor Navankur Chaudhary connection with isi
    Image Source: Social Media

    Yatri Doctor Navankur Chaudhary: एक चर्चित यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर, जो सोशल मीडिया पर 'डॉक्टर यात्री' के नाम से पहचाने जाते हैं, अब जासूसी के संदेह में आ चुके हैं. नवांकुर चौधरी, जिनके दुनिया घुमने के वीडियो लाखों लोग देखते हैं, पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर ज्योति मल्होत्रा नामक महिला यूट्यूबर के साथ मिलकर भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान की ISI को लीक की. हालांकि, नवांकुर ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है.

    कौन हैं नवांकुर चौधरी उर्फ डॉक्टर यात्री?

    हरियाणा के रोहतक में 2 मार्च 1996 को जन्मे नवांकुर चौधरी ने मेडिकल की पढ़ाई मद्रास मेडिकल कॉलेज (बैच 2015) से पूरी की. हालांकि, डॉक्टरी का करियर छोड़कर उन्होंने यात्राओं और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन की दुनिया को चुना. 30 सितंबर 2017 को उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल "Yatri Doctor" शुरू किया, जो धीरे-धीरे देश-दुनिया में लोकप्रिय हो गया. आज उनके यूट्यूब चैनल पर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर भी 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स उन्हें फॉलो करते हैं.

    95 देशों की यात्रा और वायरल व्लॉग्स

    नवांकुर अब तक 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिनमें नेपाल, श्रीलंका, जापान, रूस, सिंगापुर, मलेशिया और मालदीव प्रमुख हैं. उनका मानना है कि हर देश की यात्रा करके वह न केवल नए अनुभवों को जीना चाहते हैं, बल्कि दुनिया को एक नई नजर से देखना भी चाहते हैं. उनकी जापान यात्रा (2018) ने उन्हें यूट्यूब पर एक बड़ा बूस्ट दिया. वर्तमान में वह आयरलैंड में हैं और वहीं से सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए लिखा कि "मैं जांच में पूरी तरह सहयोग करूंगा, लेकिन मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहें झूठी हैं."

    मामला क्या है?

    मामला उस समय प्रकाश में आया जब यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो नवांकुर चौधरी का नाम भी सामने आया. आरोप है कि वह भी ज्योति के संपर्क में थे और पाकिस्तान हाई कमीशन में देखे गए. कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि उनके व्लॉग्स में भारत की आलोचना और गलत नक्शे का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि यह सब उनकी प्रतिष्ठा खराब करने की साजिश है.

    नवांकुर की सफाई और सोशल मीडिया रिएक्शन

    नवांकुर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं किया है और वह किसी भी सरकारी जांच के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने इस विवाद को 'सोशल मीडिया ट्रायल' करार देते हुए अपील की कि सत्य सामने आने तक किसी नतीजे पर न पहुंचा जाए.

    यह भी पढ़ें: मासूम चेहरा, निगाहें फरेबी... दगाबाज निकली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जानिए कैसे निकालती थी सेना के सीक्रेट्स