मिल गया 'भरत' का किरदार निभाने वाला कलाकार, रणबीर के साथ रामायण में करेगा काम

    भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य परियोजनाओं में से एक, नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा द्वारा निर्देशित रामायण को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है.

    addinath kothare play bharat role in ramayan upcoming movie
    Image Source: Social Media

    भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य परियोजनाओं में से एक, नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा द्वारा निर्देशित रामायण को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. पहले ही यह पुष्टि हो चुकी है कि रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं अब भरत की भूमिका निभाने वाले कलाकार का नाम भी सामने आ गया है.

    मशहूर अभिनेता और मराठी सिनेमा का जाना-पहचाना चेहरा आदिनाथ कोठारे अब इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे फिल्म में भगवान राम के भाई भरत का किरदार निभा रहे हैं.

    आदिनाथ ने जताया आभार

    बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आदिनाथ ने कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह न केवल भारत की, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सबसे भव्य फिल्मों में से एक है. मैं इस अवसर के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का आभारी हूं, जिनकी वजह से मुझे ये भूमिका मिली. नितेश तिवारी सर और नमित मल्होत्रा सर ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, वो मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है."

    एक दशक की तैयारी

    आदिनाथ ने फिल्म की तैयारी के बारे में बताया कि निर्माता और निर्देशक ने इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, "नितेश सर 2016-17 से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में लगभग 10 साल लगे हैं. उन्होंने हर पहलू को बारीकी से प्लान किया है."

    फिल्म का बजट और रिलीज की योजना

    रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग दिवाली 2026 पर और दूसरा दिवाली 2027 पर सिनेमाघरों में आएगा. बताया जा रहा है कि इस परियोजना का कुल बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाता है.

    स्टारकास्ट में हैं कई बड़े नाम

    रणबीर कपूर राम के किरदार में होंगे, वहीं साई पल्लवी मां सीता की भूमिका निभाएंगी. साथ ही सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे. अब आदिनाथ कोठारे का नाम भरत के रूप में जुड़ने से फिल्म की कास्ट और भी मजबूत हो गई है.

    यह भी पढ़ें: ग्लोबल स्टार Dua Lipa की Porsche 911 GT3 RS जल्द होगी नीलाम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे तोते