चीन में 30 KM प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा तूफान, पूरे देश में ऑरेंज अलर्ट, क्या है 'टाइफून मत्मो'?

    चीन के मौसम विज्ञान विभाग ने देश के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देने जा रहे शक्तिशाली टाइफून 'मत्मो' को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

    Orange alert regarding Typhoon Matmo in China
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    बीजिंग: चीन के मौसम विज्ञान विभाग ने देश के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देने जा रहे शक्तिशाली टाइफून 'मत्मो' को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी चार-स्तरीय रंग-कोडित प्रणाली में दूसरी सबसे गंभीर श्रेणी मानी जाती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, टाइफून मत्मो साल 2025 का 21वां बड़ा तूफान है और यह धीरे-धीरे चीन के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है.

    चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NMC) के मुताबिक, यह तूफान शनिवार सुबह 5 बजे के करीब 18 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 117.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था. इसकी रफ्तार फिलहाल 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच है और यह उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसकी दिशा और गति इसी तरह बनी रही, तो यह रविवार को दिन के समय ग्वांगडोंग प्रांत के डियानबाई और हैनान प्रांत के वानिंग के बीच किसी भी स्थान पर तट से टकरा सकता है.

    किन क्षेत्रों में दिखेगा प्रभाव?

    मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक, दक्षिणी चीन के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना है.
    खासकर निम्नलिखित क्षेत्रों में:

    • ग्वांगडोंग प्रांत
    • हैनान द्वीप

    डियानबाई से लेकर वानिंग तक का तटीय इलाका

    इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और स्थानीय बाढ़ जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और पर्वतीय नदियों में अचानक बाढ़ की आशंका जताई गई है.

    चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय और राज्य बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालय ने इस संभावित खतरे को देखते हुए 3 अक्टूबर से ही चौथे स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय कर दिया है. स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे:

    • संभावित बाढ़ और शहरी जलभराव से बचाव के लिए उपाय करें.
    • राष्ट्रीय अवकाश के दौरान यात्रा कर रहे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
    • तूफान के संभावित खतरे वाले क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें.

    यातायात और परिवहन सेवाएं प्रभावित

    टाइफून मत्मो के असर के चलते चीन के कई इलाकों में परिवहन सेवाएं बाधित हो सकती हैं:

    • किओंगझोऊ जलडमरूमध्य में नौका सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं.
    • हाई-स्पीड रेल सेवाएं शनिवार रात से रविवार तक प्रभावित रहेंगी.
    • कुछ प्रमुख विमान मार्गों पर उड़ानें रद्द या स्थगित की जा सकती हैं.

    हालांकि, अधिकारियों को उम्मीद है कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो सोमवार सुबह तक अधिकांश सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.

    चीन की मौसम चेतावनी प्रणाली क्या है?

    चीन में तूफानों के लिए एक चार-स्तरीय रंग-कोडित चेतावनी प्रणाली लागू है:

    • लाल – सबसे गंभीर
    • ऑरेंज – दूसरा सबसे गंभीर
    • पीला – मध्यम स्तर का खतरा
    • नीला – कम गंभीरता की चेतावनी

    टाइफून मत्मो के लिए पहले पीला अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब इसे ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया है, जो कि खतरे के बढ़ने का संकेत है.

    ये भी पढ़ें- ट्रंप ने शेयर किया गाजा का नया नक्शा! इजरायल ने दी सहमति, अब हमास की बारी, क्या पूरा होगा पीस प्लान?