गेमर्स के लिए खुशखबरी! Oppo ने लॉन्च किए दो गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

    ओप्पो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी नई K13 Turbo सीरीज को पेश कर मिड रेंज गेमिंग स्मार्टफोन की प्रतिस्पर्धा को नया रंग दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो दमदार फोन लॉन्च किए हैं, Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro, जो खासतौर पर गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए हैं.

    Oppo K13 Turbo gaming smartphone launched in India price specs and features revealed
    Image Source: Social Media

    ओप्पो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी नई K13 Turbo सीरीज को पेश कर मिड रेंज गेमिंग स्मार्टफोन की प्रतिस्पर्धा को नया रंग दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो दमदार फोन लॉन्च किए हैं, Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro, जो खासतौर पर गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी के साथ ही विशेष कूलिंग तकनीक भी मौजूद है, जिससे लंबे समय तक खेलने पर भी फोन गर्म नहीं होता.

    ओप्पो K13 Turbo सीरीज के फीचर्स

    Oppo K13 Turbo सीरीज के दोनों फोन 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हैं, जो लंबे समय तक निरंतर गेमिंग और अन्य काम करने की सुविधा देती है. इसके साथ ही इन फोन में डेडिकेटेड VC कूलिंग यूनिट लगी है, जो फोन के तापमान को नियंत्रित करके प्रदर्शन को बेहतर बनाती है. खास बात यह है कि यह कूलिंग तकनीक लैपटॉप जैसी है, जो फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाती है.

    फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और एक डेप्थ सेंसर भी शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके अलावा, ये फोन IPX6, IPX8 और IPX9 जैसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग्स के साथ आते हैं, जो इन्हें टिकाऊ और भरोसेमंद बनाते हैं.

    कीमत और उपलब्धता

    Oppo K13 Turbo के दो वेरिएंट बाजार में आए हैं. बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लगभग 30,000 रुपये में मिलेगा. इस फोन की पहली सेल 18 अगस्त से शुरू होगी.

    Oppo K13 Turbo Pro की कीमत थोड़ी अधिक है. इसका बेस मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 37,999 रुपये में है, जबकि टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये में मिलेगा. प्रो वेरिएंट की सेल 15 अगस्त से शुरू होगी.

    Oppo K13 Turbo Pro की तकनीकी खासियतें

    Oppo K13 Turbo Pro में 6.8 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जो बेहतर गेमिंग और मल्टीटास्किंग की क्षमता देता है. इसमें 12GB तक LPDDR5x RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. 7000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

    Oppo K13 Turbo की तकनीकी जानकारी

    Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट है. यह फोन 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है. इस फोन की खासियत इसका बिल्ट-इन फैन है, जो फोन के तापमान को 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है. यह कूलिंग सिस्टम फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाकर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

    कुल मिलाकर, Oppo की K13 Turbo सीरीज मिड रेंज गेमिंग स्मार्टफोन के क्षेत्र में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो बजट में दमदार और टिकाऊ फोन चाहते हैं.

    ये भी पढ़ें: अब Whatsapp पर फोटो करेगी मूव, जल्द लॉन्च होने जा रहा शानदार फीचर; जानें कैसे करें इस्तेमाल?