अब Whatsapp पर फोटो करेगी मूव, जल्द लॉन्च होने जा रहा शानदार फीचर; जानें कैसे करें इस्तेमाल?

    Whatsapp New Feature: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के अनुभव को और दिलचस्प बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है. इसी कड़ी में अब एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर टेस्ट हो रहा है, जो तस्वीरें भेजने के तरीके को बदल सकता है.

    Whatsapp rolling new feature motion photos in chats know how its work
    Image Source: Whatsapp Beta

    Whatsapp New Feature: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के अनुभव को और दिलचस्प बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है. इसी कड़ी में अब एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर टेस्ट हो रहा है, जो तस्वीरें भेजने के तरीके को बदल सकता है. यह नया अपडेट "मोशन फोटो" के नाम से सामने आया है, जिसके ज़रिए यूज़र्स तस्वीर के साथ उस पल की आवाज़ और हलचल भी कैप्चर कर सकेंगे.

    फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, मोशन फोटो को व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में देखा गया है और यह फिलहाल सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. 

    ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल 

    इस फीचर में फोटो भेजते समय गैलरी इंटरफ़ेस में एक नया आइकन दिखाई देगा प्ले बटन के चारों ओर एक रिंग और छोटा सर्कल. यह आइकन स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में होगा. उस पर टैप करते ही फोटो मोशन फोटो के रूप में भेजी जा सकेगी. व्हाट्सऐप की परिभाषा के अनुसार, यह एक रिकॉर्डिंग होगी जिसमें फोटो लेने से पहले और बाद के कुछ सेकंड शामिल होंगे, साथ ही बैकग्राउंड की ऑडियो भी जुड़ी होगी.

    किन डिवाइस पर मिलेगा फायदा?

    मोशन फोटो की सुविधा पहले से ही कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मौजूद है. उदाहरण के लिए—सैमसंग इसे "Motion Photos" और गूगल पिक्सेल इसे "Top Shot" के नाम से पेश करता है. अगर आपके स्मार्टफोन में यह फीचर पहले से मौजूद है, तो आप सीधे व्हाट्सऐप से ऐसी तस्वीर भेज पाएंगे. वहीं, अगर आपके फोन में यह सुविधा नहीं है, तब भी आप किसी से मिली मोशन फोटो को देख और सुन सकेंगे.

    लॉन्चिंग का समय

    यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड वर्ज़न 2.25.22.29 बीटा अपडेट में टेस्टिंग पर है. सभी बीटा टेस्टर्स तक इसे पहुंचने में कुछ समय लग सकता है. व्हाट्सऐप ने अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में इसे स्थायी रूप से शामिल कर दिया जाएगा. इसके आने के बाद मोशन फोटो भेजते समय उन्हें वीडियो में बदलने की परेशानी खत्म हो जाएगी, जिससे फोटो का असली अनुभव बरकरार रहेगा.

    यह भी पढ़ें: AI की दुनिया में बड़ा धमाका, OpenAI ने पेश किया GPT-5, फ्री यूजर्स को भी मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स!