Operation Sindoor: देश की सर्वोच्च संस्था संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा का दौर शुरू होने जा रहा है. सोमवार, 28 जुलाई को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस संवेदनशील मुद्दे पर बहस की शुरुआत करेंगे. चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी हिस्सा लेंगे. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में शामिल हो सकते हैं. वहीं, राज्यसभा में 29 जुलाई से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा प्रारंभ होगी, जिसमें भी कई केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे. कुल मिलाकर, दोनों सदनों में इस विषय पर करीब 16 घंटे तक विचार-विमर्श होगा.
विपक्षी दलों को संसदीय कार्य में सहयोग का आग्रह
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही बाधित न करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र की शुरुआत में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग की थी, जिस पर सरकार सहमत है. लेकिन विपक्ष के हंगामे और प्रदर्शन की वजह से अभी तक संसद का काम सुचारु रूप से नहीं चल पाया है. रिजिजू ने साफ किया कि सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा संभव नहीं है, इसलिए पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होगी, उसके बाद अन्य विषयों पर विचार किया जाएगा.
लोकसभा में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव
संसद के शीतकालीन सत्र में एक और अहम विषय के रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव भी लोकसभा में पेश किया जाएगा. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ कार्यवाही शुरू होने जा रही है. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के समान प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है, जिससे निचले सदन में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जल्द ही इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- भारत को नहीं है अमेरिकी धमकी का डर, रूसी नौसेना दिवस में भेजा युद्धपोत INS तमाल, और गहराएंगे रिश्ते!