Operation Sindoor: देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी अड्डों पर करारी कार्रवाई के बाद सीमापार सुरक्षा हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं. पाकिस्तान ने उच्चतम सतर्कता का एलान कर दिया, जबकि हमारे यहां चारों ओर सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े किए गए हैं. आइए जानें किस तरह की एडवाइजरी जारी हुई है और आम दिनचर्या पर इसका क्या असर पड़ेगा:
स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद
जम्मू-कश्मीर:
जम्मू, कठुआ, सांबा, राजौरी, पुंछ में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे.
कश्मीर संभाग के बारामुल्ला, कुपवाड़ा और गुरेज में भी स्कूल-कॉलेजों को संपूर्ण रूप से आज के लिए बंद करने का आदेश.
सीमावर्ती पश्चिमी राज्य:
उड़ान सेवाओं में बड़ा बदलाव
रद्द की गई उड़ानें: जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए 7 मई तक दोपहर 12 बजे तक सभी वाणिज्यिक उड़ानें रद्द.
एयरलाइंस एडवाइजरी:
एयर इंडिया, स्पाइसजेट समेत अन्य कंपनियों ने यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का अनुरोध किया है. राजस्थान-पाक बॉर्डर एयरस्पेस: फिलहाल खाली पड़ा हुआ दिख रहा है.
दफ्तर और बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे
सरकारी-निजी कार्यालय: 7 मई को कोई राष्ट्रीय छुट्टी नहीं, आमतौर पर खोले रहेंगे. वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क अवश्य कर लें.
बैंकिंग सेवाएं: आरबीआई के हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बावजूद सभी शाखाएं खुली जाएँगी, ऑनलाइन-डिजिटल लेन-देन सुचारू जारी रहेंगे.
गृह मंत्रालय की एडवाइजरी
मॉक ड्रिल: 244 जिलों में आज सुरक्षा प्रोटोकॉल का अभ्यास (मॉक ड्रिल) होगा. अफवाहों से बचें: सोशल मीडिया पर फैलने वाली नकली खबरें न फैलाएं; आधिकारिक सूचनाओं का ही भरोसा करें. सतर्कता: भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सावधानी, संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन पर दें.
यह भी पढ़ें: INSIDE STORY: ऑपरेशन सिंदूर पर कैसे लिया गया फैसला, किसने दबाया पाकिस्तान की तबाही का फाइनल बटन? जानिए एक-एक बात