India-Pakistan Conflict: भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अपनी ओर से कई दावे किए हैं, जिनमें भारतीय हमलों में नागरिकों की मौत और व्यापक तबाही की बात की गई है. हालांकि, इन दावों की सच्चाई को परखने के लिए संयुक्त राष्ट्र की यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान (UNMOGIP) की टीम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का दौरा किया है.
पाकिस्तान के दावों की सच्चाई
UNMOGIP की टीम ने मुजफ्फराबाद में स्थित बिलाल मस्जिद का दौरा किया, जहां पाकिस्तान ने एक व्यक्ति की मौत की बात कही थी. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद के अलावा कुछ अन्य इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन पाकिस्तान के दावों के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं .
क्या है UNMOGIP?
UNMOGIP का मुख्यालय इस्लामाबाद और श्रीनगर में स्थित है, और यह 1949 से भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की निगरानी कर रहा है . इस टीम का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संघर्षविराम उल्लंघन की जांच करना और उसकी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र महासचिव को प्रस्तुत करना है .
ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने क्या कहा?
भारत पहले ही साफ कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के उद्देश्य से चलाया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने इसे आम नागरिकों पर हमला बताकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की. ऐसे में UNMOGIP की रिपोर्ट पाकिस्तान के इस झूठ की पोल खोल सकती है. भारत पहले ही यह संकेत दे चुका है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह खुद भी सैटेलाइट और रडार आंकड़ों के माध्यम से अपनी कार्रवाई का प्रमाण पेश करेगा.
ये भी पढ़ें: पिछले एक दशक में कई गुना बढ़ी ताकत, मजबूत हुआ देश का एयर डिफेंस सिस्टम, ऐसे अपराजेय बनी भारतीय सेना