Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शहीद हुए थे, जिसके बाद सरकार ने सैन्य प्रतिष्ठानों को फ्री हैंड देते हुए तत्काल जबाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी.
Announcement from Mosques in Pakistan after India targets terror infrastructure inside Pakistan. Panic grips across Pakistan. Development situation. pic.twitter.com/9uT0kOIt18
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 6, 2025
निशाने पर आतंक के केंद्र
6 मई की रात लगभग 2 बजे इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoJK के नौ महत्वपूर्ण आतंकवादी अड्डों पर एयर स्ट्राइक कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इनमें बहावलपुर, कोटली, मुरीदके, बाघ और मुजफ्फराबाद शामिल थे — सभी ऐसे स्थान जहाँ से लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य संगठनों की गतिविधियाँ संचालित होती रहीं.
Lashkar-e-Tayyaba Headquarter in Mureedke, Pakistan. pic.twitter.com/GLxSPqjbA6
— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) May 6, 2025
पाकिस्तान में फैली दहशत
आक्रमण के बाद पाकिस्तान के कई हिस्सों में स्थानीय मस्जिदों ने इमामों के ज़रिए लोगों से अपने घर खाली करने और सुरक्षित ठिकानों की ओर जाने का आह्वान किया. सरकार द्वारा भी लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डे अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गए, जबकि लाहौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को टर्मिनल खाली करने के आदेश जारी किए गए. यह संकेत था कि भारत की कार्रवाई न केवल सटीक थी, बल्कि अप्रत्याशित रूप से गहरी भी—जिसने पाकिस्तानी सुरक्षा तंत्र में भय की लकीरें खींच दीं.
Lashkar-e-Tayyaba Headquarter in Mureedke, Pakistan. pic.twitter.com/GLxSPqjbA6
— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) May 6, 2025
भारत का स्पष्ट संदेश
रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना ने संयुक्त बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरी तरह से आतंकवाद-विरोधी अभियान था और इसका उद्देश्य किसी भी देश की संप्रभुता पर हमला नहीं करना, बल्कि उन नेटवर्क को बेअसर करना है जो भारत में निर्दोष नागरिकों की जान लेने की साजिश रचते हैं.
भारत ने यह साबित कर दिया कि किसी भी आतंकवादी हमले का जवाब सिर्फ कूटनीतिक बयान से नहीं, बल्कि निर्णायक सैन्य कार्रवाई से भी दिया जाएगा—और इस बार “सिंदूर” के प्रतीक से जुड़ा नाम इस भावनात्मक जुड़ाव का सशक्त उदाहरण बन गया.
यह भी पढें: Pak पर हमले के बाद देशभर में अलर्ट, इंडिगो और एअर इंडिया ने कई फ्लाइट्स की कैंसल