Chatgpt Go India Launch: अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फ्री वर्जन की लिमिट्स से परेशान हैं, तो अब खुश होने का समय आ गया है. OpenAI ने भारत में एक नया और बेहद किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘ChatGPT Go’. इसकी कीमत रखी गई है सिर्फ ₹399 प्रति महीना, और खास बात यह है कि अब आप इस प्लान को UPI पेमेंट से भी खरीद सकते हैं. यानी PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स से सीधे पेमेंट मुमकिन है.
इस खास इंडियन एडिशन की घोषणा खुद ChatGPT के हेड निक टर्ली ने की है. उन्होंने साफ कहा कि यह प्लान खासतौर पर भारतीय यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे ChatGPT की असली ताक़त को एक्सपीरियंस कर सकें, वो भी कम कीमत में.
ChatGPT Go में क्या-क्या मिलेगा खास?
इस प्लान में यूज़र्स को फ्री वर्जन के मुकाबले कई गुना ज़्यादा एक्सेस मिलेगा. आप दस गुना ज़्यादा सवाल पूछ सकते हैं, दस गुना ज़्यादा इमेज जनरेट कर सकते हैं, और दस गुना ज़्यादा फाइल्स अपलोड कर सकते हैं. फ्री यूज़र्स को इन सभी में काफी सीमाएं मिलती हैं, लेकिन ChatGPT Go उन सीमाओं को काफी हद तक हटा देता है.
अब पेमेंट भी आसान
अब तक जो यूज़र्स ChatGPT का पेड वर्जन लेना चाहते थे, उन्हें इंटरनेशनल कार्ड और डॉलर में पेमेंट करना पड़ता था. लेकिन अब ये झंझट खत्म. ChatGPT Go के साथ अब कीमत रुपये में दिखाई देगी और आप UPI से पे कर पाएंगे, एकदम लोकल और आसान तरीका.
भारत में अब चार प्लान उपलब्ध हैं
OpenAI ने इस लॉन्च के साथ यह भी बताया कि अब भारत में ChatGPT के कुल चार प्लान होंगे – फ्री, Go, Plus और Pro. फ्री प्लान तो हमेशा की तरह सबके लिए उपलब्ध रहेगा. उसके बाद आता है ChatGPT Go, जिसकी कीमत सिर्फ ₹399 प्रति महीना है. फिर ChatGPT Plus है, जिसकी कीमत ₹1,999 महीना और सबसे एडवांस्ड है ChatGPT Pro, जिसकी कीमत ₹19,999 प्रति महीना है.
भारत से होगी शुरुआत, फिर जाएगा बाकी देशों में
Nick Turley ने यह भी बताया कि ChatGPT Go को फिलहाल सिर्फ भारत में लॉन्च किया गया है, ताकि भारतीय यूज़र्स को एक किफायती AI विकल्प दिया जा सके. अगर रिस्पॉन्स अच्छा रहा, तो भविष्य में इसे बाकी देशों में भी पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- चीन के इस फैसले से टेंशन में अमेरिका! जिस सामान को भारत भेजने पर लगाई थी रोक, उसे अब दे दी हरी झंडी