‘पाकिस्तान हारा, तो पलट कर आता है', पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर लोगों को याद आया ओमपुरी का ये डायलॉग

    Ompuri Old Dialouge Viral On Social Media: पाकिस्तान एक बार फिर अपने पुराने रवैये पर उतर आया है. सीजफायर की घोषणा के महज चार घंटे के अंदर ही उसने नियंत्रण रेखा (LoC) पर युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया.

    Ompuri Old Dialouge Viral On Social Media pakistan ceasefire violation
    Image Source: Social Media

    Ompuri Old Dialouge Viral On Social Media: पाकिस्तान एक बार फिर अपने पुराने रवैये पर उतर आया है. सीजफायर की घोषणा के महज चार घंटे के अंदर ही उसने नियंत्रण रेखा (LoC) पर युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया. जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की कोशिश की गई, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता दिखाते हुए उन सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया.

    यह घटना न केवल पाकिस्तान की मंशा को बेनकाब करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत के साथ किसी भी शांति समझौते को वह गंभीरता से नहीं लेता. सोशल मीडिया पर इस नापाक हरकत के बाद लोगों ने 2004 की बॉलीवुड फिल्म ‘लक्ष्य’ का एक सीन साझा करना शुरू कर दिया है, जो आज के हालातों से हैरान कर देने वाली समानता रखता है.

    ओम पुरी का डायलॉग बना जनमानस की आवाज

    ‘लक्ष्य’ फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन एक फौजी अफसर की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई के लिए रवाना होते हैं. तभी सीनियर अफसर की भूमिका निभा रहे ओम पुरी का डायलॉग आता है. “कप्तान साहब, मुझे उन लोगों का तजुर्बा है. पाकिस्तानी हारे, तो पलटकर एक बार फिर आते हैं. अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना.” आज यह संवाद फिर से देशवासियों के मन में गूंज रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ओम पुरी का यह डायलॉग महज़ फिल्मी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की रणनीति की सच्ची झलक है.

    नतीजा साफ है: भरोसा नहीं किया जा सकता

    भारत ने बार-बार शांति की पहल की है, लेकिन पाकिस्तान का इतिहास बताता है कि वह हर अवसर को धोखे में बदलने में देर नहीं करता. यही कारण है कि लोग अब कहने लगे हैं . “पाकिस्तान पर भरोसा करना, अपने ही हाथ में छुरा मारने जैसा है.”

    देश की सेना सतर्क और मजबूत

    जहां एक ओर पाकिस्तान अपनी चालों से बाज नहीं आ रहा, वहीं भारत की सेना हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार है. एयर डिफेंस से लेकर जमीनी सुरक्षा तक, हर स्तर पर भारतीय सुरक्षाबल सतर्कता और रणनीतिक चतुराई से जवाब दे रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: गाजा पर इजरायल की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक, अब तक 52,800 से अधिक लोगों की मौत