Man Wins Lottery: सोचिए अगर आप करोड़पति बनने के एकदम करीब हों, लेकिन आपको इसकी भनक तक न लगे. ऐसा ही वाकया हुआ अबू धाबी में रहने वाले भारतीय मूल के संजीव नामक व्यक्ति के साथ, जिसकी जिंदगी एक ईमेल ने पूरी तरह से बदल दी. अबू धाबी में हर महीने होने वाला ‘बिग टिकट ड्रॉ’ वहां रहने वाले हजारों प्रवासियों के लिए उम्मीद की किरण है. किस्मत चमके तो कुछ ही घंटों में लखपति या करोड़पति बना जा सकता है. लेकिन क्या हो अगर जीतने के बाद भी आपको पता ही न चले?
किस्मत पुकारती रही, पर नहीं आया जवाब
भारतीय प्रवासी संजीव ने भी इस ड्रॉ में हिस्सा लिया था और उसका टिकट नंबर 275-236701 निकला, जिससे वह 50,000 दिरहम (लगभग 11 लाख रुपये) की रकम जीत गए. आयोजनकर्ताओं ने उन्हें यह खुशखबरी देने के लिए लगातार तीन दिन तक हर दिन पांच बार कॉल किया, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी.
गलती छोटी, असर बड़ा
दरअसल, संजीव ने लॉटरी टिकट खरीदते समय अपना मोबाइल नंबर गलत भर दिया था. नतीजा यह हुआ कि आयोजकों की कोई भी कॉल उनके पास पहुंच ही नहीं सकी. जब कॉलिंग फेल हो गई तो आयोजकों ने हार नहीं मानी और आखिरकार उन्हें एक ईमेल भेजा. संजीव ने ईमेल देखकर जैसे ही जवाब दिया, तो उनकी किस्मत की घंटी सच में बज उठी.
जीत के साथ मिला सबक
यह कहानी सिर्फ संजीव की जीत की नहीं है, बल्कि एक ज़रूरी सीख भी देती है छोटी-सी लापरवाही बड़ी खुशी को रोक सकती है. संजीव को भले ही इनाम मिल गया, लेकिन अगर आयोजक थोड़े कम ज़िम्मेदार होते, तो शायद वे कभी जान ही नहीं पाते कि वे लाखों की रकम जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मजदूरों ने खोदी रेत, समंदर ने उगली 1.4 लाख साल पुरानी दुनिया, देखकर वैज्ञानिक भी रह गए दंग