अब Netflix पर भी स्क्रॉल कर देख पाएंगे शॉर्ट वीडियो, आने वाला है रील्स जैसा फीचर, कैसे करेगा काम?

    शॉर्ट वीडियो की दुनिया में अब एक और बड़ा नाम उतर आया है- Netflix. इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और टिकटॉक जैसी ऐप्स की तरह अब नेटफ्लिक्स भी अपने मोबाइल यूजर्स के लिए वर्टिकल स्क्रॉलिंग फीड लेकर आ रहा है.

    Now you can watch short videos by scrolling on Netflix also
    Image Source: Social Media

    शॉर्ट वीडियो की दुनिया में अब एक और बड़ा नाम उतर आया है- Netflix. इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और टिकटॉक जैसी ऐप्स की तरह अब नेटफ्लिक्स भी अपने मोबाइल यूजर्स के लिए वर्टिकल स्क्रॉलिंग फीड लेकर आ रहा है. यह नया फीचर दर्शकों को फिल्मों और वेब सीरीज़ की शॉर्ट क्लिप्स दिखाएगा, जिन्हें स्क्रॉल करते हुए देखा जा सकेगा.

    हालांकि, नेटफ्लिक्स का कहना है कि यह फीचर किसी सोशल मीडिया कॉपी का हिस्सा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य दर्शकों को कंटेंट खोजने में आसानी देना और उन्हें प्लेटफॉर्म पर अधिक समय तक जोड़े रखना है.

    क्या है नेटफ्लिक्स का वर्टिकल फीड फीचर?

    नेटफ्लिक्स का यह फीचर मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा. जैसे ही यूजर नेटफ्लिक्स खोलेगा, उसे एक वर्टिकल वीडियो फीड दिखेगा, बिल्कुल इंस्टाग्राम या टिकटॉक की तरह. इसमें छोटे-छोटे क्लिप्स और ट्रेलर्स होंगे, जो प्लेटफॉर्म पर मौजूद फिल्मों और सीरीज़ से लिए गए होंगे.

    हर क्लिप कुछ सेकंड या एक मिनट तक की होगी और उस पर टैप करने से यूजर सीधे उस मूवी या शो के मुख्य पेज पर पहुंच जाएगा, जहाँ से वह पूरा एपिसोड या फिल्म देख सकेगा.

    कंपनी का मानना है कि इससे लोगों को यह तय करने में मदद मिलेगी कि उन्हें क्या देखना चाहिए, क्योंकि अक्सर दर्शक कंटेंट चुनने में काफी समय लगा देते हैं.

    कैसे काम करेगा नेटफ्लिक्स का फीचर?

    नेटफ्लिक्स ने साफ किया है कि यह फीचर किसी सोशल नेटवर्क की तरह यूजर-जेनरेटेड कंटेंट (User Generated Content) पर आधारित नहीं होगा. यानी यहां पर कोई भी यूजर खुद से वीडियो अपलोड नहीं कर सकेगा.

    नेटफ्लिक्स की CTO एलिजाबेथ स्टोन ने कहा, "हमारा उद्देश्य टिकटॉक या रील्स की नकल करना नहीं है. हम केवल अपने दर्शकों को उस कंटेंट तक जल्दी पहुंचाना चाहते हैं जो उन्हें पसंद आ सकता है. यह एक सोशल फीड नहीं, बल्कि डिस्कवरी टूल है."

    इस फीड में दिखाई जाने वाली क्लिप्स नेटफ्लिक्स की ऑरिजिनल फिल्मों, सीरीज़ और डॉक्यूमेंट्रीज़ से चुनी जाएंगी, ताकि दर्शक नई रिलीज़ और ट्रेंडिंग शो के बारे में तुरंत जान सकें.

    क्यों जरूरी था नेटफ्लिक्स के लिए यह कदम

    पिछले कुछ वर्षों में कंटेंट प्लेटफॉर्म्स के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है. टिकटॉक, यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स जैसे प्लेटफॉर्म्स ने लोगों की देखने की आदतों में बड़ा बदलाव किया है. यूजर्स अब पहले की तुलना में छोटे-छोटे वीडियो कंटेंट में ज्यादा समय बिताते हैं.

    नेटफ्लिक्स चाहती है कि लोग ट्रेलर या सैंपल क्लिप देखने के लिए किसी दूसरे प्लेटफॉर्म (जैसे यूट्यूब या इंस्टाग्राम) पर न जाएं. इस नए फीचर की मदद से कंपनी अपने यूजर्स को ऑन-प्लेटफॉर्म डिस्कवरी का अनुभव देना चाहती है, यानी दर्शक सीधे नेटफ्लिक्स ऐप पर ही नई चीजें खोज पाएंगे.

    मार्केटिंग और एंगेजमेंट दोनों को फायदा

    यह फीचर नेटफ्लिक्स के लिए केवल एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि एक स्मार्ट मार्केटिंग टूल भी है. इसके ज़रिए कंपनी अपने नए और पुराने कंटेंट को प्रमोट कर सकेगी, बिना किसी बाहरी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन खर्च किए.

    दूसरी ओर, जब यूजर्स इस फीड पर स्क्रॉल करेंगे, तो उनकी वॉच हिस्ट्री और रुचि के आधार पर क्लिप्स सजेस्ट की जाएंगी. इससे नेटफ्लिक्स का एल्गोरिदम और ज्यादा पर्सनलाइज़्ड बन जाएगा.

    ये भी पढ़ें- 'शी बहुत सख्त हैं, यह अच्छी बात नहीं...' जिनपिंग से मिलकर बोले ट्रंप, हल होगा अमेरिका-चीन ट्रेड डील?