ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. बांग्लादेश एयरफोर्स का एक चीन निर्मित लड़ाकू विमान FT-7BGI सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा ढाका के उत्तरा क्षेत्र स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर के पास हुआ. इस दुखद घटना में पायलट की मौत हो गई है, जबकि इलाके में मौजूद कुछ छात्रों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है.
FT-7BGI विमान को बांग्लादेश ने अपनी हवाई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए चीन से खरीदा था. यह विमान चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित है और इसे एफ-7 का आधुनिक संस्करण माना जाता है. 2022 में बांग्लादेश ने चीन से ऐसे 36 लड़ाकू विमान लिए थे, जिनका उपयोग हवाई हमला और गश्त जैसी गतिविधियों में किया जाता है. इसकी उड़ान सीमा करीब 17,500 मीटर (57,420 फीट) तक बताई जाती है.
#Bangladesh Air Force #Chinese built FT-7BGI fighter jet crashes near Milestone College's Uttara campus, #Dhaka. Pilot Killed. https://t.co/hWJDdO29ty pic.twitter.com/ouPCCs4i6C
— IDU (@defencealerts) July 21, 2025
क्या चीनी हथियारों पर भरोसा किया जा सकता है?
यह कोई पहला मौका नहीं है जब चीनी रक्षा उपकरणों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए हों. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था. उस समय भारतीय वायुसेना के हमले में लाहौर में तैनात चीन निर्मित YLC-8E एंटी-स्टील्थ रडार को भारी नुकसान पहुंचा था.
पाकिस्तान द्वारा चीन से लिए गए ड्रोन और AR-1 लेजर गाइडेड मिसाइलें भी भारतीय सुरक्षा प्रणाली द्वारा सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दी गई थीं. इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन निर्मित हथियारों की तकनीकी क्षमता और विश्वसनीयता को लेकर संदेह बढ़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें- रूस के Tu-95 बॉम्बर ने भरी उड़ान, 3800 किमी दूर से यूक्रेन पर किया हमला, क्यों घबराया अमेरिका?