आधी रात हुई बमबारी से दहल गया ओस्लो...इजरायली एम्बेसी के पास हुआ जोरदार ब्लास्ट; अलर्ट हुई पुलिस

    नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में मंगलवार रात को हुए जोरदार धमाके ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. यह विस्फोट शहर के व्यस्त और प्रमुख इलाके में हुआ, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.

    Norway Capital Oslo Blast late night near embassy
    Image Source: Social Media

    नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में मंगलवार रात को हुए जोरदार धमाके ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. यह विस्फोट शहर के व्यस्त और प्रमुख इलाके में हुआ, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है, और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.


    विस्फोट ओस्लो के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले पार्कवेइएन और पिलेस्ट्रेडेट में हुआ. यह स्थान न केवल एक व्यावसायिक और रिहायशी केंद्र है, बल्कि इसकी लोकेशन भी संवेदनशील मानी जाती है, क्योंकि यह शाही महल, विश्वविद्यालय परिसर और इज़राइली दूतावास से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और जांच के दौरान वहां से एक फटा हुआ ग्रेनेड भी बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

    स्थानीय निवासियों को चेतावनी और सुरक्षा उपाय

    धमाके के बाद पुलिस ने तुरंत आपातकालीन चेतावनी संदेश भेजकर नागरिकों को सतर्क किया. संदेश में बताया गया कि क्षेत्र में अन्य विस्फोटक उपकरणों की मौजूदगी की आशंका है, इसलिए लोग अपने घरों की खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. फिलहाल लोगों को वहां से निकाला नहीं गया है, लेकिन पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बम निरोधक दस्ते मौके पर तैनात हैं.

    प्रत्यक्षदर्शियों का अनुभव

    धमाके के तुरंत बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. कई लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि कानों में दर्द महसूस हो रहा है, और वह अब भी उस धमाके की गूंज को याद कर सिहर उठते हैं.

    पूर्व संकेत: ड्रोन की गतिविधि

    ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले ओस्लो हवाई अड्डे के पास संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे गए थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं. हालांकि इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.

    यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने संस्कृत में किया मंत्रोच्चारण, देखिए VIDEO