Noida News: नोएडा के खोड़ा इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बंद कार के अंदर दो लोगों की लाशें बरामद हुईं. शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
स्कूल के सामने खड़ी थी संदिग्ध कार
घटना खोड़ा गांव के कार्ल हूपर स्कूल के सामने की है, जहां करीब दोपहर 1:30 बजे स्थानीय लोगों ने एक कार में दो लोगों को बेसुध हालत में देखा. कार काफी देर से बंद खड़ी थी और उसमें एसी चल रहा था. शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर UP14 MT 8207 नंबर की कार का दरवाज़ा खोला, तो दोनों व्यक्ति मृत पाए गए.
मृतकों की पहचान और प्रारंभिक जांच
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान, सचिन पुत्र रामगोपाल शर्मा (27 वर्ष) निवासी प्रेम विहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद के रूप में हुई. लक्ष्मी शंकर (50 वर्ष), पुत्र तुकीराम, निवासी खोड़ा कॉलोनी के रूप में हुई है. दोनों मृतक आपस में पड़ोसी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में दम घुटने से ही उनकी मौत हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत की वास्तविक वजह की पुष्टि की जा सके. वहीं कार की गहन तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है. मामले की जांच जारी है. घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. यह हादसा गर्मी में बंद कार में एसी चला कर सोने की घातकता को भी उजागर करता है.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए बना फर्जी सिपाही, 20 दिन से वाराणसी की गलियों में झाड़ रहा था रौब, ऐसे खुली पोल