पहले बिछाया प्यार वाला जाल फिर हो गए मालामाल, डेटिंग ऐप से फंसाकर लोगों से करते थे लूट, 6 गिरफ्तार

    Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक गैंग ने गे डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' का इस्तेमाल करके लोगों को अपने जाल में फंसाया और फिर उनसे लूटपाट और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दिया.

    Noida police arrested 6 criminal Grindr App Loot
    Image Source: Social Media

    Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक गैंग ने गे डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' का इस्तेमाल करके लोगों को अपने जाल में फंसाया और फिर उनसे लूटपाट और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दिया. सूरजपुर थाना पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है.

    ऐसे रचते थे जाल, फिर करते थे शिकार

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी सबसे पहले 'ग्राइंडर' ऐप पर नकली प्रोफाइल बनाते थे और फिर वहां लोगों से दोस्ती गांठते थे. जब कोई व्यक्ति झांसे में आ जाता, तो उसे मिलने के लिए बुलाया जाता. अकेलेपन का फायदा उठाते हुए या तो पीड़ित से जबरन शारीरिक संबंध बनाते या मारपीट कर उसे डराते-धमकाते और उसकी नकदी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूट लेते.

    ब्लैकमेल कर करवाते थे ऑनलाइन ट्रांसफर

    गिरोह इतना शातिर था कि पीड़ितों से जबरन UPI या ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पैसे भी ट्रांसफर करवाए जाते थे. इन पैसों को अमन और सूरज नाम के दो सदस्यों के खातों में डाला जाता, जो गिरोह को इसका हिस्सा देकर खुद मुनाफा कमाते थे. यह पूरा रैकेट 20% कमीशन पर चल रहा था.

    गिरफ्तारी में बरामद हुए हथियार और मोबाइल

    पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरोह के पास से ₹19,500 नकद, एक कार, दो अवैध चाकू, एक देसी तमंचा और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में विशाल, शिवम, यश, मोहित सिंह सोलंकी, अमन और सूरज शामिल हैं, जिनकी उम्र 19 से 21 साल के बीच है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

    19 जून को दर्ज हुई थी पहली शिकायत

    इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित युवक ने 19 जून को सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. उसने आरोप लगाया कि उसे पहले बुलाकर पीटा गया, फिर मोबाइल छीन लिया गया और उसके खाते से जबरन पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए. पुलिस की साइबर सेल और क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इस गैंग को गिरफ्तार किया.

    डेटिंग ऐप से जुड़ी वारदातों पर पुलिस सख्त

    पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए डिजिटल ट्रेसिंग और निगरानी को तेज किया जा रहा है. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे अनजान लोगों से ऑनलाइन संपर्क बनाते वक्त सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

    ये भी पढ़ें: 8 साल बाद पत्नी लौटी तो पति ने खुशी में खूब छलकाए जाम, फिर थोड़ी देर में जो हुआ, सब रह गए हैरान