Noida News: आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है, लेकिन कभी-कभी यह शौक जानलेवा भी साबित हो सकता है. उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने ऑनलाइन गेम में पांच लाख रुपये हारकर कर्ज में डूब गया. कर्ज चुकाने के लिए उसने ऐसा चौंकाने वाला कदम उठाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.
युवक ने बनाई अपनी ही किडनैपिंग की कहानी
नोएडा का आशाराम नामक युवक कर्ज में डूबा था और उसने कर्ज उतारने के लिए एक शातिर योजना बनाई. उसने खुद को अपहृत बता कर अपने परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगनी शुरू कर दी. परिवार को डराने के लिए उसने खुद की ऐसी तस्वीरें और मैसेज भेजे जिनमें वह बंधा हुआ नजर आ रहा था. पर यह चालाकी कुछ दिनों तक ही चली, पुलिस ने उसकी असलियत पकड़ ली.
फिरौती में फंसा परिवार
युवक की मनगढ़ंत कहानी सुनकर उसके जीजा शिवम को सचमुच लगा कि वह संकट में है. उन्होंने व्हाट्सऐप पर भेजी गई तस्वीरों को देखकर 5 हजार रुपये भेजे. हालांकि, उन्होंने तुरंत पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
पुलिस ने सोलन में दबोचा युवक
पुलिस ने तकनीकी मदद से आशाराम का पता हिमाचल प्रदेश के सोलन में लगाया. वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से वह 40 कमरों वाले एक बिल्डिंग में छुपा हुआ मिला. पूछताछ में युवक ने सारी साजिश कबूल कर ली कि यह सब उसने कर्ज चुकाने और अपनी मनमर्जी के लिए किया था.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही थी बेटी, देखते ही बौखला गए पिता और भाई, गोली मारकर कर दी हत्या