बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही थी बेटी, देखते ही बौखला गए पिता और भाई, गोली मारकर कर दी हत्या

    Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव अंबेठा में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. 17 वर्षीय किशोरी सना की अपने प्रेमी से फोन पर बात करने को लेकर उसके पिता और भाई ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

    Honor killing in Shamli Father and brother murdered daughter
    Meta AI

    Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव अंबेठा में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. 17 वर्षीय किशोरी सना की अपने प्रेमी से फोन पर बात करने को लेकर उसके पिता और भाई ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव में गहरा सदमा और आक्रोश लेकर आई है.

    झूठी इज्जत के नाम पर चली गोली

    मृतका सना के पिता और भाई को बेटी का प्रेमी से फोन पर बात करना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने अपनी बेटी को घर की छत पर ले जाकर गोली मार दी. प्रेम संबंध और फोन पर बातचीत को लेकर हुए विवाद ने एक नाबालिग की जान ले ली. परिवार के इस कृत्य को 'झूठी इज्जत' का नाम देकर उन्होंने अपनी बेटी की हत्या कर दी, जो बेहद दर्दनाक और घृणित है.

    घटना से हिल उठा पूरा गांव

    इस घटना के बाद गांव अंबेठा में दहशत का माहौल फैल गया है. लोग इस निर्ममता की घटना को लेकर गहरा आक्रोश जता रहे हैं. स्थानीय लोग परिवार की इस घिनौनी हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.

    आरोपी पिता और भाई गिरफ्तार

    शामली के एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पिता और भाई को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें: UP में बनेगा सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेसवे, 1 किलोमीटर की लागत ₹83 करोड़, इस जिले को मिलेगा सीधा लाभ