नोएडा में हादसा... स्टील के गिलास में फोड़ा पटाखा, धमाका होते ही हुए टुकड़े, 20 साल के युवक की मौत

    Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिवाली की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. छिजारसी कॉलोनी में 20 वर्षीय युवक शिवा गिलास में पटाखा रखकर फोड़ रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ.

    Noida man dies in loud explosion while lighting firecracker in a glass on Diwali
    Image Source: Internet

    Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिवाली की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. छिजारसी कॉलोनी में 20 वर्षीय युवक शिवा गिलास में पटाखा रखकर फोड़ रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

    गिलास के टुकड़ों ने युवक को बनाया निशाना

    युवक के परिवार वालों के मुताबिक, पटाखा फटते ही गिलास के टुकड़े चारों ओर फैल गए. ये टुकड़े युवक के शरीर में घुस गए, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी देखभाल की, लेकिन गंभीर रक्तस्राव और स्टील के टुकड़ों के कारण उसकी जान बचाई नहीं जा सकी.

    पुलिस जांच में जुटी

    थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस तरह के खतरनाक खेल न केवल घायल व्यक्ति के लिए बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं. उन्होंने दिवाली जैसे त्योहारों में पटाखों और विस्फोटकों के सुरक्षित उपयोग की सलाह दी.

    अधिकारियों की चेतावनी

    अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पटाखों और अनधिकृत विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग सोच-समझकर करें. खासकर बच्चों और युवाओं को ऐसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रखना आवश्यक है ताकि कोई अनहोनी न हो. उन्होंने बताया कि आतिशबाजी में लापरवाही भारी पड़ सकती है.

    परिवार और पड़ोसियों का गमगीन माहौल

    पड़ोसियों ने बताया कि युवक पटाखे फोड़ने की तैयारी कर रहा था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह मस्ती इतनी भयानक हादसे में बदल जाएगी. युवक के परिजन रो-रोकर बुरी तरह टूट गए हैं और उनका पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. इस घटना ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है. 

    ये भी पढ़ें: पटाखों की चिंगारी से मेरठ में लगी भीषण आग, धूं धूंकर जलने लगा मकान, सारा कीमती समान जलकर राख