Meerut News: दिवाली की खुशियों के बीच मेरठ के जैन नगर इलाके में एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. पटाखों की चिंगारी से शुरू हुई यह आग जल्दी ही विकराल रूप ले गई और मकान के कीमती सामान को राख कर दिया. हालांकि, इस गंभीर घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो बड़ी राहत की बात है.
पटाखों की चिंगारी से लगी आग
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित राकेश जैन के मकान की दूसरी मंजिल पर दीपावली के दौरान पटाखों की चिंगारी गिरने से आग लग गई. चिंगारी ने आग को तेजी से फैलाया और मकान में रखा सारा कीमती सामान जलकर खाक हो गया. इस आग ने पूरे मोहल्ले को घबराकर रख दिया.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने मेहनत और सूझ-बूझ से आग को काबू में किया. हालांकि, आग से हुए नुकसान का अभी पूरा आकलन नहीं हो पाया है.
मकान मालिक की प्रतिक्रिया
राकेश जैन ने बताया कि उनकी मंजिल पर पटाखा या रॉकेट जैसी कोई चीज आग लगने का कारण बनी है. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान की राशि का अभी पता नहीं चल पाया है. वे आशा करते हैं कि प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से इस नुकसान की भरपाई हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर मिला कम बोनस तो भड़के टोल कर्मियों ने फ्री में निकाल दिए हजारों वाहन, करा दिया लाखों का नुकसान