पॉल्यूशन पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार नई पॉलिसी लागू करने जा रही थी. इस पॉलिसी के तहत 31 मार्च से 15 साल पुरानी गाड़ियों को डीजल-पेट्रोल न देने का फैसला किया था. क्योंकि आज 31 मार्च है तो अब सवाल है कि क्या आज से कार चालकों को डीजल नहीं दिया गया? ताजा जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल 15 साल पुरानी कार को डीजल या फिर पेट्रोल मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले में देरी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी जगहों पर जरूरी उपकरण नहीं लगाए गए हैं.
जरूरी उपकरण नहीं
पर्यावरण मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल 1 अप्रेल से राजधानी में पेट्रोल स्टेशन पर सभी वाहनों को पेट्रोल या फि डीजल उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के इस फैसले पर देरी हो सकती है. इसके पीछे का कारण फिलहाल स्टेशन्स पर जरूरी उपकरड़ नहीं लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार सुचारू बदलाव सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया में तेजी ला रही है. बताया गया कि सोमवार रात को एक बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि कितना काम बाकी है और यह कब से लागू किया जा सकता है.
जल्द पूरा किया जाएगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर सुविधाओं की कमी है. उन जगहों पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर काम जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जा रहा है कि काम जल्द हो. वह बोले कि उचित मैनेजमेंट के बिना शुरू करने के बजाे इसमें देरी हो ये बेहतर है.
1 अप्रैल से होगा बंद
वहीं इससे पूर्व पर्यावरण मंत्री ने घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से राजधानी में रिफिल स्टेशनों पर 15 साल या फिर उससे भी ज्यादा पुरानी कारों को पेट्रोल या फिर डीजल नहीं दिया जाएगा. इसके लिए तैयारी की जा रही थी. पर्यावरण मंत्री का कहना था कि सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे. इसमें रजिस्ट्रेशन के साल को वाहन की आयु सीमा कितनी है. यह निर्धारित करेंगे. जो इन क्राइटीरिया को पूरा नहीं करेगा उन्हें इंधन नहीं दिया जाएगा. हालांकि यह भी जानकारी दी गई थी कि इस इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया और सॉफ्टवेयर को 31 मार्च को पूरा कर लिया जाएगा.