नीतीश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया, मानदेय में भारी वृद्धि का ऐलान

    Bihar Anganwadi Salary Hike: चुनावों से पहले बिहार की जनता और खासकर महिलाओं के लिए एक खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 

    Nitish government gave a big gift to Anganwadi workers announced a huge increase in honorarium
    Image Source: Social Media

    Bihar Anganwadi Salary Hike: चुनावों से पहले बिहार की जनता और खासकर महिलाओं के लिए एक खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 

    उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और जीवन स्तर में सुधार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अतुलनीय है. उनके इसी योगदान को सम्मान देते हुए सरकार ने उनकी मेहनत का उचित भुगतान करने का फैसला लिया है.

    क्या है नया बदलाव?

    आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़कर अब 7,000 रुपये से 9,000 रुपये हो जाएगा. आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय भी बढ़ाकर 4,000 रुपये से 4,500 रुपये किया गया है. इस वृद्धि के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने सामाजिक दायित्वों को और बेहतर तरीके से निभा पाएंगी.

    नीतीश सरकार का बाल विकास में समर्पण

    सीएम ने यह भी बताया कि नवंबर 2005 से सरकार गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए निरंतर काम कर रही है. इसके तहत समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिनके माध्यम से लाखों परिवारों को लाभ पहुंचाया जाता है.

    इन सेवाओं को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का योगदान अतुलनीय है. इस बार मानदेय में वृद्धि का निर्णय उनकी मेहनत को सही मायने में सम्मानित करता है.

    यह भी पढ़ें- फेसबुक-X-यूट्यूब पर लगाया बैन तो संसद में घुसे GEN-Z प्रदर्शनकारी, नेपाल के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू