इजराइल ने दुनिया भर में रह रहे अपने नागरिकों और यहूदी समुदाय को आज के दिन के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है. वजह है—फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित होने वाले वैश्विक विरोध प्रदर्शन, जिन्हें "डे ऑफ रेज" (Day of Rage) के नाम से बुलाया जा रहा है. इन प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़कने की आशंका को देखते हुए, इजराइल की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट पर इजराइली सरकार
इजराइली अधिकारियों को डर है कि इन विरोध प्रदर्शनों की आड़ में यहूदी समुदाय को निशाना बनाया जा सकता है. लोन वुल्फ टेररिस्ट्स (एकल हमलावर) द्वारा हिंसक हमले की आशंका जताई गई है. ऐसे में सरकार ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी है.
"पहचान छुपाएं, सतर्क रहें" – इजराइल की अपील
इजराइल ने खासतौर पर यहूदियों से सार्वजनिक जगहों पर यहूदी या इजराइली पहचान न उजागर करने की सिफारिश की है. इसमें धार्मिक प्रतीकों को प्रदर्शित न करना, इजराइली झंडे या किसी प्रकार के राष्ट्रीय चिन्हों से दूरी बनाए रखना शामिल है. साथ ही लोगों को अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी संदिग्ध हरकत को लेकर तुरंत सतर्क होने के लिए कहा गया है.
इजराइली नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे इजराइली दूतावास, स्थानीय सुरक्षा बलों और इमरजेंसी सर्विस के नंबर हमेशा साथ रखें.
गाजा पर इजराइली हमलों के खिलाफ प्रदर्शन
गाजा में जारी सैन्य अभियानों के खिलाफ फिलिस्तीन समर्थक आज दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई अंतरराष्ट्रीय संगठन और देशों ने गाजा पर हमलों की आलोचना करते हुए इजराइल से सीजफायर की अपील की है. इन प्रदर्शनों के जरिए आम नागरिकों पर हमलों और मानवीय संकट को उजागर किया जा रहा है.
पिछले प्रदर्शन बने हैं हिंसा के गवाह
हाल के वर्षों में कई विरोध प्रदर्शनों के दौरान यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. खासकर अमेरिकी विश्वविद्यालयों और यूरोपीय शहरों में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां इजराइली छात्रों और नागरिकों को डर और हमलों का सामना करना पड़ा.
क्या कहता है यह अलर्ट?
इस अलर्ट के जरिए इजराइल ने एक बार फिर दिखा दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते तनाव और प्रदर्शन अब केवल राजनीतिक विरोध तक सीमित नहीं रहे—बल्कि इनका असर समुदाय विशेष की सुरक्षा और आज़ादी पर भी पड़ रहा है. ऐसे में आज का दिन दुनियाभर में रह रहे यहूदियों और इजराइली समर्थकों के लिए खास एहतियात बरतने का है.
ये भी पढ़ेंः सऊदी अरब को हथियार देगा भारत! खाड़ी के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में क्यों जा रहे पीएम मोदी? समझिए मायने